डिजिटल गोल्ड क्या है? Benefits of Investing in Digital Gold in 2023 

आज के जमाने में पैसा कमाना कितना जरूरी है, शायद यह आप भली-भांति जानते होंगे और उतना ही जरूरी होता है कि उस पैसे को कहां पर निवेश किया जाए ताकि हमारा पैसा सुरक्षित भी रहे और उससे कुछ अच्छा रिटर्न भी  प्राप्त हो। शायद आप पहले से ही अपने पैसों को निवेश कर रहे होंगे। पैसे को निवेश करने के बहुत सारे तरीके हैं।

यदि आप अपने पैसों को डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता है कि डिजिटल गोल्ड क्या होती है,Benefits of investing in digital gold, best digital gold investment, digital gold buy online, digital gold meaning, phonepe digital gold, best place to buy digital gold, buy digital gold online, paytm gold price, investment in digital gold, digital gold investment, buy digital gold, digital gold price तो इस लेख को शुरू से लेके अंत तक जरूर पढ़ें। आजकल लोगों को गोल्ड में निवेश करना एक सुरक्षित Option लगता है। और यह पुराने समय से ही चला आ रहा है क्योंकि हमारे भारत देश में किसी भी शुभ मुहूर्त पर सोना  खरीदारी करने का चलन है। शायद इसीलिए लोग गोल्ड में निवेश करते हैं। पिछले कुछ समय से इंटरनेट आने के बाद डिजिटल क्रांति में काफी तेजी आई है। जिसका प्रभाव Digital Gold इन्वेस्टमेंट पर काफी पड़ा है जिससे Digital Gold में निवेश की काफी बढ़ोतरी हुई है। 

डिजिटल गोल्ड क्या है?

डिजिटल गोल्ड Gold (सोना) का Virtual Form होता है। जिसका खरीद बिक्री सिर्फ ऑनलाइन ही होता है।  डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाद वह आपके अकाउंट पर ऑनलाइन ही स्टोर हो जाता है। उसे आप physical Format  में प्राप्त नहीं कर सकते हैं।  डिजिटल गोल्ड का Transaction मुख्यतः MMTC और सेफगोल्ड (Safegold) के द्वारा किया जाता है। जहां से आप डिजिटल गोल्ड को खरीद के डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड में निवेश करना ठीक उसी प्रकार है।  जैसे आप किसी सोना बेचने वाली दुकान में जाकर सोना खरीदते हैं तब वहाँ आपको Physical Format मे सोना दे दिया जाता है। जिसे आप अपने पास संभाल कर रख सकते हैं, मगर डिजिटल गोल्ड को खरीदने हेतु आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और आप खुद ही अपने घर बैठे हीं मोबाइल या लैपटॉप की मदद से डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफार्म से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। और यह गोल्ड आपके अकाउंट पर ऑनलाइन ही स्टोर रहता है। कुछ प्लेटफार्म ऐसे होते हैं जहां से आप कम कीमत पर हीं डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। 

 डिजिटल गोल्ड खरीदने के क्या फायदे हैं? Benefits Of Investing In Digital Gold

 अब आपने यह जान लिया कि डिजिटल गोल्ड क्या है तो आप सोच रहे होंगे की डिजिटल गोल्ड खरीदने के क्या-क्या फायदे हैं आखिर कोई भी व्यक्ति डिजिटल गोल्ड क्यों खरीदता है? Benefits of investing in digital gold

 डिजिटल गोल्ड के निम्नलिखित फायदे हैं:~ 

No Any Making Charges

जब आप किसी दुकान पर जाकर सोना खरीदते हैं तो उसमें आपको आप जितना भी सोना खरीदते हैं उसका दुकानदार आपसे 10 से 15% मेकिंग चार्ज लेता है। मगर डिजिटल गोल्ड के केस में ऐसा नहीं होता है, डिजिटल गोल्ड को खरीदने पर किसी भी प्रकार का मेकिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है। क्योंकि ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर आपको फिजिकल फॉर्म मे प्राप्त नहीं करना होता है।

No Need To Invest Huge Amount

जब कोई व्यक्ति डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसे बड़े पैमाने पर निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें कोई न्यूनतम इन्वेस्टमेंट सीमा भी नहीं होती है। आप चाहे तो डिजिटल गोल्ड में ₹100 या उससे कम राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड में चोरी का डर नहीं रहता है

जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो वह ऑनलाइन ही स्टोर रहता है यदि आप चाहें तभी इसे फिजिकली डिलीवर किया जा सकता है। (आपके मर्जी के बिना इसे डिलीवर नहीं किया जा सकता है)

लोन लेने के लिए डिजिटल गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं

लोन लेने के लिए डिजिटल गोल्ड का उपयोग कर सकते हैं

डिजिटल गोल्ड में निवेश करना Asset (संपत्ति) माना जाता है। जिसे आप लोन लेते समय है कॉलेटरल के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

Sell Any Time

निवेशक जब चाहे तब Digital Gold को बेच सकता है।

Read Also:~ एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं । SBI Credit Card Apply New Rule 2022

Disadvantage Of Digital Gold

  • Digital Gold के ट्रांजक्शन के लिए कोई खास नियम नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है।
  • Digital Gold को जब आप फिजिकल फॉर्मेट में पाना चाहेंगे तब आपको 3% का GST देना होगा इस वजह से लागत थोड़ा ज्यादा हो जाता है।
  • कुछ डिजिटल प्लेटफार्म ऐसे हैं जो अपने कस्टमर्स से से Digital Gold को स्टोर करने का चार्ज वसूलते हैं।
  • Physical Format में receive करने पर चार्ज देना पड़ता है।

Digital Gold Current Price

आज के तारीख में डिजिटल गोल्ड का मौजूदा प्राइस ₹ 5,586.57/ है। यह हमेशा ऊपर नीचे होते रहता है हो सकता है कि जब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो तो, गोल्ड का दाम Current Price से कम या ज्यादा हो सकता है।  आप नीचे बताए गए प्लेटफार्म से डिजिटल गोल्ड के Current Price को चेक कर सकते हैं। 

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें

भारत देश में डिजिटल गोल्ड बेचने के लिए मुख्यतः तीन प्लेटफार्म है जो कि इस प्रकार से हैं। 

  1. MMTC
  2. Safegold
  3. Augmont

यह भी पढ़ें:~ How To Apply For BOB Credit Card| जरूरी दस्तावेज, नियम व शर्तें क्या क्या हैं?

यह तीनों कंपनियां निवेशक को Digital Gold में निवेश करने का सुविधा प्रदान करती है तथा उसे अपने पास Store करके भी रखती है।  इसके साथ ही नीचे दिए गए प्लेटफार्म की सहायता से डिजिटल गोल्ड की खरीदारी भी कर सकते हैं।

  • Google Pay
  • Paytm
  •  phone pay
  •  Amazon
  •  Tanishq
  •  Airtel payment Bank

ऊपर दिए गए किसी भी प्लेटफार्म के एप्लीकेशन या उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं। और यदि आप चाहते हैं कि इसके अलावा कोई और माध्यम से डिजिटल मे गोल्ड निवेश करें तो आप अपने बैंक केऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा डिजिटल गोल्ड में बिना देर किए निवेश कर सकते हैं। 

क्या डिजिटल गोल्ड में 2023 में निवेश करना सही रहेगा

अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्या Digital Gold मे निवेश करना सही रहेगा, तो आपने ऊपर डिजिटल गोल्ड के लाभ और हानि के बारे में पढ़ भी लिया होगा। तो अब आपके  जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Digital Gold में निवेश को लेकर अभी कोई Regulatory Authority नहीं है। मगर फिर भी Digital Gold मे निवेश करना Secure माना जाता है।  क्योंकि इसमें सरकारी एजेंसी MMTC अच्छा काम कर रही है। 

 जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो यह आपके पेमेंट करने के बाद आपके अकाउंट के Wallet में जाकर Store हो जाता है।  जिस कारण से डिटेल गोल्ड में फ्रॉड होने की संभावना बहुत ही कम हो जाता है हालांकि Digital Gold  में कोई  Regulatory Authority नहीं होने की वजह से थोड़ा सा रहता है। 

FAQ

अपने मोबाइल से डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?

मोबाइल से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए कई सारे एप्लीकेशन है जैसे कि
फोन पे 
 पेटीएम
 अमेजॉन
 गूगल पे 
 एयरटेल पेमेंट बैंक

क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना है अच्छा निवेश हो सकता है?

यदि आप लंबे समय के लिएDigital Gold में निवेश करते हैं तो यह एक अच्छा निवेश साबित हो सकता है।

डिजिटल गोल्ड के क्या-क्या फायदे हैं?

डिजिटल गोल्ड के कई  फायदे हैं जैसे कि आप इसे अपने घर बैठे जब चाहे तब खरीद व बेच सकते हैं। 

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022