8% का रिटर्न देगा  यह एन एच एआई का बांड यहां पढ़ें  पूरी जानकारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority Of India)ने इनविट (INVIT) के जरिए पैसा जुटाने के लिए डिवेंचर पास किया है। NHAI इस बार 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना मे है? जिसमे आम जनता भी निवेश कर के अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी यह जानकारी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री (Union Road And Transport Minister) नितिन गडकरी ने गत सोमवार को अपने ट्विटर के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने इसके इसु ओपन होने की जानकारी दी है। यदि आप इसके अनुसार इस पर निवेश करते हैं तो आपको 8% का लाभ प्राप्त हो सकता है। आपको इसकी मेच्योरिटी चुनने का 13, 18 और 25 साल का विकल्प मिलता है। यह इसु  BSE र NSE पर लिस्टेड होगा।

क्या होते हैं सरकारी बॉन्ड

कोई भी सरकार या कंपनी को जब धन की आवश्यकता होती है, तो रकम जुटाने के लिए वे बॉन्ड जारी करते हैं। इसके लिए सरकार निवेशकों को उस रकम के लिए कोई निश्चित ब्याज और आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी देती है। निवेशकों से बॉन्ड के बदले मिलने वाली रकम को सरकार आम जनता के लिए शुरू की गई योजनाओं पर खर्च करती है। जो एक समय बाद आय उपलब्ध कराती हैं।  इनविट भी म्यूचुअल फंड की तरह ही निवेश का माध्यम है।

क्या है एनसीडी 

NCD के जरिए कोई भी संस्था या कंपनी अपनी जरूरतों के लिए आम लोगों से कर्ज लेती है।  वह कंपनी अपने निवेशकों को ब्याज देते रहती है। और जब इसका मेजॉरिटी पीरियड समाप्त हो जाता है।  तब वह कंपनी निवेशकों से लिय गया पूरा पैसा अपने निवेशकों को लौटा देती है। 

क्या है प्लान? 

यदि आप इस प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹10,000 देने होंगे यदि आप इस प्लान में और ज्यादा निवेश करना चाहते हैं तो आपको ₹10,000 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस इसु का 25% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। इस इसु में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो इसका अंत समय (Last Date) 7 नवंबर है। 

क्या है मैच्योरिटी ?

ऐसे में इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 25 वर्षों तक का है, मगर यदि आप इस प्लान में निवेश कर रखे हैं तो आपको हर 6 महीना पर ब्याज मिलता रहेगा।  इसमें निवेश करने पर आपको 8% तक का ब्याज मिलेगा।  इस मैच्योरिटी का अलॉटमेंट पहले आओ पहले पाओ के पद पर होगा,  यानी कि जो व्यक्ति पहले अप्लाई करेगा उसे पहले अलॉट होगा। 

ट्रिपल ए रेटिंग डिबेंचर 

 इस डिवेंचर ने दो अलग-अलग एजेंसी से ट्रिपल ए(AAA) रेटिंग प्राप्त कर रखा है।  नितिन गडकरी ने इस प्लान को लेकर यह कहा कि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह निवेश आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे अनुभवी लोगों के द्वारा मैनेज किया जाता है तथा इसमें निवेश करके हर भारतीय भारत के निर्माण में योगदान कर सकता है। 

ऐसे कर निवेश 

 यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने डीमेट अकाउंट के सहायता से निवेश कर सकते हैं इस प्लान में निवेश करने के लिए आपके पास कोई डिमैट अकाउंट होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:~ Upstox kya hai? | Upstox से पैसा कैसे कमाएं हिन्दी मे।

 इसमें निवेश करने के लिए आप Groww App, स्टॉक्स, जीरोधा जैसे ब्रोकरेज App का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब इसका इसु  बंद हो जाएगा तब आपको Asset अलौट किया जाएगा। 

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022