[2023] HDFC Credit Card लेने के क्या क्या फायदे हैं? How to Apply for HDFC Credit Card Full Process in Hindi

यदि आपके पास HDFC Credit Card है या फिर आप HDFC Credit Card लेना चाहते हैं तो आपको HDFC Credit Card के सुविधाओं के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। यदि आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से उपयोग करते हैं तो आपको बहुत फायदे होते हैं। तब इस लेख मे  नीचे HDFC Credit Card के सुविधाओं के बारे में जानने वाले हैं। 

How to apply for HDFC credit card Full Process In Hindi, how to apply new debit card in hdfc, how to hdfc credit card apply, how to get hdfc bank credit card, how to apply credit card online hdfc, how to apply credit card in hdfc bank, how to get credit card in hdfc, how to apply hdfc credit card online

HDFC Credit Card Benefits In Hindi

यदि आपके मन मे भी यह सवाल या रहा है की HDFC Credit Card लेने के की क्या फायदे हैं तो आप नीचे hdfc क्रेडिट कार्ड के विशेषताओं के बारे मे बिस्तर से पढ़ने वालें हैं।

Payment करने में सुविधा

जब आपके पास HDFC Credit Card होता है तब आप कहीं से भी आसानी से अपना बिल पेमेंट कर सकते हैं। तथा यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई सामान खरीदते हैं तब भी आप अपने बिल का भुगतान एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं।

Reward points 

जब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस क्रेडिट कार्ड के कंपनी के तरफ से कुछ रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं  जिस Reward points  का उपयोग आप शॉपिंग करने या किसी फ्रेंड को गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कर सकते हैं।

बिल समय पर जमा हो जाता है

यदि आप हर महीने Gas bill, mobile Bill, water bill, electricity bill, इत्यादी का भुगतान Manual तरीके से करते हैं तो, आपको एक तो इसमें समय लगता है और आपको यह ध्यान रखना होता है कि कौन सा बिल कितने का है और का भुगतान करना है।  इससे आपसे कभी कभी भुगतान करने में छूट ही जाता होगा तो इस परेशानी से बचने के लिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।  जब आप क्रेडिट कार्ड को Automatic payment पर सेट कर देते हैं तो इससे आपका बिल समय पर जमा हो जाता है इससे आप पेनाल्टी देने से बच सकते हैं

बिना ब्याज के क्रेडिट मिल जाता है।

जब आप किसी पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए 50 दिन का समय दिया जाता है। आपको उस 50 दिन का कोई भी ब्याज नहीं देना होता है मगर याद रहे अपना क्रेडिट कार्ड का भुगतान 50 दिनों के भीतर कर दे नहीं तो बाद में आपको इसका पेनाल्टी देना पड़ सकता है।

How to apply for HDFC credit card Full Process In Hindi 2023

अब आप यह सोच रहे होंगे कि HDFC Credit Card कैसे मिलता है तो आप नीचे पढ़ने वाले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में वह भी बिल्कुल आसान भाषा में ताकि हर व्यक्ति आसानी से समझ सके।एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाना होगा इसके बाद select product के Option पर जाके किसी एक कार्ड को जिसके लिए आप Apply करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करना है, उसके बाद आप निम्न स्टेप्स के मदद से आसानी से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  • सेलेक्ट  प्रोडक्ट टाइप में जाने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड Select  करके अप्लाई आइकान पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद एक अलग इंटरफेस आ जाएगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करें, उसके बाद कैप्चा कोड बिल्कुल ध्यान से भरे फि Terms And Condition पढ़ के वह से Continue कर देना है। 
  • Continue करने के बाद आपको HDFC के तरफ से OTP भेजा जाएगा।  जिस OTP को यहां पर भरकर Continue बटन पर क्लिक कर देना है।  इसके बाद में आपको सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहां पर आपको यदि आप अपने लिए Apply कर रहे हो तो अपना नहीं तो जिसके लिए Apply  करना चाहते हैं उस व्यक्ति का नाम Email ID, PAN number,Date of birth, इत्यादि बिल्कुल ध्यान से भरना है।  यहां पर Address से पहले यह  ध्यान रखें कि आप कौन सा डॉक्यूमेंट देने वाले हैं।  आपका डॉक्यूमेंट में जो Address हो वही वाला Address वहां पर भरे।  जानकारी भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर अपना Employment टाइप करना है जैसे की आप कहीं जॉब करते हैं तो आपको Salaried को सिलेक्ट करना है, नहीं तो यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो आपको Self employment को सिलेक्ट करना है।  यदि आप Self employment को सिलेक्ट करते हैं तो आपसे आपका बिजनेस के जानकारी के मांगा जाएगा जिससे यहां पर भर के आगे बढ़ जाना है। 
  •  फिर आपसे आपका Annual income के बारे में पूछा जाएगा तो पिछले साल आपने जीतने  Abhiका ITR फाइल किए हैं।  उसे यहां पर भर देना है और फिर नीचे Captcha Code को ध्यान से भर देना है अब आपके सामने आपके लिए Eligibility रिजल्ट आ जाएगा।  आप यहां पर देख सकते हैं कि आपको कितना का Credit limit दिया गया है।
  • अब आप जो कार्ड लेना चाहते हैं उस कार्ड को सिलेक्ट करके अप्लाई बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आप से यहां पर आपका करंट एड्रेस भी पूछा जाता है यदि आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस दोनों सेम है तो उस Same as permanent address पर क्लिक करें।  और यदि आप का एड्रेस अलग है तो आप Add a new address पर क्लिक कर देना है।  क्लिक करने के बाद  यहां पर अपना Current address (जहां आप रह रहें हो) भर देना है। 
  •  फिर आप से यहां पर यह पूछा जाएगा कि आप अपने क्रेडिट को किस एड्रेस पर प्राप्त करना चाहते हैं यह आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं फिर आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

अब आप का क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके हैं यहां पर आपको एक Reference number मिल जाएगा जिसे आप नोट कर के रख सकते है।

अब बात करते हैं कि आपको कितना Limit amount दिया जाता है तो आप को Minimum ₹30000 से लेकर ₹40000 तक मिल सकता है या यदि आपको CIBIL score बहुत अच्छा है तो आपको ₹50000 से लेकर ₹300000 तक का लिमिट मिल सकता है।

FAQ Related to How to apply for HDFC Credit Card Full Process In Hindi 2023

यदि आपके मन मे कुछ ऐसा सवाल या रहा हो तो आप नीचे इन सवालों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

Can I get credit card if my salary is 15000?

Yes, individuals with a salary of Rs. 15,000 per month can be get credit cards.

What salary is good for credit card?

It Depends on Your Credit score

Can I get credit card without income?

हां, आप बिना नौकरी या वेतन पर्ची के बिना क्रेडिट कार्ड ले सकते है, मगर ऐसे मे आपके पास कोई दूसरा आय का श्रोत होना चाहिए। आप फिक्स्ट डेपोसीट्स या म्यूचूअल फंड्ज के Against भी क्रेडिट कार्डले सकतें हैं।

What is the eligibility of credit card?

आपको क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष वर्ष या उससे अधिक होने चाहिए। यह criteria अलग-अलग बैंक का अलग हो सकता है।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022