How To Apply For BOB Credit Card| जरूरी दस्तावेज, नियम व शर्तें क्या क्या हैं?

दोस्तों क्या आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, और आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि,  इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए जरूरी नियम व शर्तें क्या क्या हैं तथा कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, इस कार्ड के लिए अप्लाइ कैसे करें? या फिर इंटरनेट पर यह सर्च कर रहें हैं How to apply for BOB credit card तो नीचे सारी जानकारी बिल्कुल विस्तार से बदला गया हैं तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें। 

How To Apply For BOB Credit Card
Bank Of Baroda Credit Card

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कई प्रकार का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है। जो हर व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करती है।  यदि आप भी इस कार्ड को लेते हैं तो आपको कई प्रकार के सुविधा दीया जाता है। और इसे उपयोग करने पर आपको कुछ विशेष अधिकार दिए जाते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल सरल व आसान है। आप इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़ेंगे तो बिल्कुल आसानी से इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Contents show

भारत में उपलब्ध बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के प्रकार व उसके शुल्क

कार्ड का प्रकार (Card Types)इसके लिए उपयुक्त ( Suitable For )Joining FeeAnnual Charge
बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी क्रेडिट कार्डMovie, Grocery ₹500₹500
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमियम क्रेडिट कार्डTravel, Dining₹1,000₹1,000
बैंक ऑफ बड़ौदा सलेक्ट क्रेडिट कार्डDining, Rewards₹700₹700
भारत में उपलब्ध बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी शर्तें व दस्तावेज

यदि आप किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दी गई योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • व्यक्तिगत आवेदकों की आय प्रति वर्ष 3,00,000 रुपये से अधिक और कंपनी / फर्म के मामले में आवेदकों की आय से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक चाहे कोई नौकरी करता हो या फिर खुद का कोई बिजनेस होना चाहिए|
  • आवेदक का CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Bank of Baroda Credit Card फीस व शुल्क (Fee And Charges)

फीस का प्रकार (Fees Type)शुल्क (Amount)
जॉइनिंग फीसकार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।
फाइनेंस शुल्क3.49% प्रति माह (41.88% प्रति वर्ष)
कैश विड्रॉल फीसविदड्रॉ की गई कुल राशि की 2.5% या ₹500, जितना भी अधिक हो
फॉरन करंसी ट्रांजेक्शन फीसजितना ट्रांजेक्शन हुआ है, उस राशि की 3.50%
ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीस
₹100 से कम – शून्य
‌₹100 से ₹500 – ₹100
‌₹501 से ₹1,000 – ₹400
₹1,001 से ‌₹10,000 – ₹600
₹10,001 से ₹25,000 – ₹800
₹25,001 से ज्यादा – ₹950
Bank of Baroda Credit Card Fee And Charges

How To Apply For BOB Credit Card

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऊपर बतलायी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। यहां पर सारी जानकारी बिल्कुल अच्छे से बताई गई है।आप कौन सा कार्ड लेते हैं कि, आप से कितना चार्ज लिया जाता है। आपको जॉइनिंग फीस कितनी देनी है।  कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या होगा। वह सारी चीजें ऊपर बिल्कुल अच्छे से बतलाये गए हैं। ऊपर आप जरूर पढ़ें की बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यदि आपने पूरी जानकारी को पढ़ लिया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को पालन करके आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Steps to Apply For Bank of Baroda credit card

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बरौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.com/ पर जाये |
  • होम पेज पर सबसे उपर कार्ड सेक्शन पर क्लिक करे |
  • फिर अपने हिसाब जो कार्ड आप लेना चाहते हैं, उस कार्ड सेलेक्ट करे और फिर “Apply Now” पर क्लिक करे |
  • फिर आप अपना पर्सनल डिटेल्स भरे जैसे:~ पूरा नाम: पहला नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम,  माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति, आधार संख्या, पैन नंबर, शैक्षिक योग्यता, आवासीय पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल पता, व्यवसाय विवरण, बैंक विवरण इत्यादी प्राथमिक आवेदक के लिए नामांकन सभी डिटेल्स सही तरह से भरे और सबमिट कर दे |
  • आवेदन की स्थिति बैंक के आधिकारिक वेब पोर्टल में देखी जा सकती है जो ऊपर दीया हुआ है।  जब आप अपना आवेदन भर देते हैं तो उसके बाद बैंक यह तय करेगा कि उम्मीदवार Credit Card का लाभ उठाने के लिए पात्र है या नहीं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?

यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और उसकी स्थिति जानना चाहते हैं।

तो पहला तरीका तो यह है कि आप ऊपर दिए गए उसके बैंक के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

और यदि आप चाहते हैं की इसे ऑफलाइन चेक करें तो 1800223344, 18002584455, 18001024455 इन नंबरों पर कॉल कर के पता कर सकते हैं।

या फिर आप अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर क्रेडिट कार्ड के आवेदन का स्थिति पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:~ यहाँ मिलेगा सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन, वो भी 5 साल तक के लिए

How To Apply For BOB Credit Card से संबंधित कुछ सवाल

BOB credit card लेने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

BOB credit card लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होने चाहिए।

BOB credit card के आवेदण को पूरा करने के लिए कितना समय लगता है?

BOB credit card के आवेदण को पूरा करने के लिए लगभग 20 दिनों का समय लगता है?

अगर मेरा BOB Credit Card का आवेदन किसी कारणवश अस्वीकार हो जाता तो क्या मैं दोबारा से अपने Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

यदि आपका BOB Credit Card का आवेदन किसी कारणवश अस्वीकार हो जाता तो आप फिर से दुबारा आवेदन कर सकते हैं।

BOB Credit Card Customer Care Number

1800223344, 18002584455, 18001024455

यदि मेरा कार्ड खो गया तो मैं क्या करूं?

यदि आपका कार्ड खो जाता है तो सबसे पहले आप उस बैंक के निकटतम शाखा में जाकर तुरंत बैंक कर्मचारी को इसके बारे सूचित करें। इसके बाद बैंक आपके कार्ड के  लेन देन को तुरंत रोक देगा और 7 दिनों के अंदर आपको एक नया कार्ड दे दिया जाएगा। या फिर बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर भी यह प्रक्रिया को कर सकते है।

How to apply for BOB credit card?

यदी आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख में ऊपर बताई गई सारी जानकारी को बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।  और बताई गई जानकारी के माध्यम से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या मैं आपके बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कैश निकाल सकता हूं?

हां आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैस निकाल सकते हैं, मगर इसके लिए आपको कुछ अलग से charges देने पड़ेंगे जो कि आप इस लेख में ऊपर पढ़ सकते हैं। 

Conclusion:

इस लेख मे आपने पढ़ा की how to apply for bob credit card, bob credit card apply eligibility, bob easy credit card eligibility, how to get bob credit card application number, how to apply for bob credit card online, how to get credit card of bank of baroda, how to apply for credit card bank of baroda, How To Apply For BOB Credit Card, how to apply credit card bank of baroda, how to apply credit card in bank of baroda, how to apply bob credit card online, how to apply for bob credit card, how to apply bank of baroda credit card यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे आपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022