Top 4 Business idea in 2022 | ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे

इस पोस्ट में आप जानने वाले है, Top 4 Business idea in 2022, best business to start in 2022 ये धंधे कभी बंद नहीं होंगे भविष्य में और बढ़ेंगे। में इस पोस्ट में ऐसे 4 Business idea के बारे में बात करने वाला हूँ जिसके बिना अपनी जिंदगी आगे नहीं बढ़ेगी। आने वाले समय में यह धंधा की फ्यूचर ब्राइट है अगर आपको जॉब करना हो या बिज़नेस आपको इसी धंधे में जाना चाहिए।

1. Transportation

बस ट्रेन एयरोप्लेन पहले भी चलते थे अब वह भी चल रहे हैं और आगे भी चलने वाले हैं। Transportation बिज़नेस से आप को कैसे फायदा मिलेगा और कैसे Grow हो रहा है हम इसे डिटेल में जनता है। यदि मैं आपसे एक प्रश्नो पूछूं? Amazon, Flipkart, Myntra, Swiggy, Zomato या तो फिर Ola, Uber ये सब कंपनियां किस चीज की है तो आप अलग अलग अनुमान के हिसाब से नाम बता सकते है।

लकिन इसे हम आसान तरीके से समझे तो ये सारी की सारी कंपनी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। जो चीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है। और बीच का जो मार्जिन है अपने पास रखते हैं इसी वजह से ये companies बड़ी बन गई है। इसी वजह से यह कंपनियां पूरी दुनिया में बड़ी धंधा कर रही। थोड़ा सा सोच कर देखिए क्या उनके पास खुद का माल है? बिल्कुल नहीं! खुद का खाना है? क्या उनके पास खुद का car है? ट्रांसपोर्ट करने के लिए बिल्कुल भी नहीं!

लेकिन टेक्नोलॉजी की माध्यम से ड्राइवर को जोड़ दिया टेक्नोलॉजी के साथ और उसको आप तक पहुंचा दिया। इसका मतलब यहां पर एक सर्कल बन रहा है। एक इकोसिस्टम बना रही है कंपनी और इतनी ज्यादा बड़ी हो रही है ये चेन। सोच कर देखिए 5 जुलाई 1994 में जेफ्फ बेज़ोस (Jeff Bezos) ने एक गेराज में 3 computers के साथ amazon कंपनी की शुरुआत की थी। बहुत ही कम लोगों के साथ काम करते थे।

ट्रांसपोर्टेशन कंपनी की बढ़ती मांग को देखते हुए बताया जा रहा है कि 2027 तक E-commerce कंपनी $200 billion की हो जाएगी इंडिया में। इस का मतलब यहपे बोहत ही ज्यादा स्कोप है। Zomato के साथ भी ऐसा ही हुआ 2008 में इसके छोटे से शुरुआत हुई थी लकिन इसके पास 5,000+ से ज्यादा employees है। सिर्फ 13 साल के अंदर share market में आई तो इसका valuation $10.7 billion से ज्यादा का हुआ। अब आप आपने आप को कहाँ फिट कर सकता है बात को समझिएग। यदि आप एक बोहत बड़ा धंदा खोलना चाहते है तो टेक्नोलॉजी के साथ ट्रांसपोर्टेशन को जोड़ कर अपनी खुद की एप्लीकेशन लंच कर सकता है, फिर इस प्रकार का बड़ा धंदा खोल सकता है।

2. Education Sector

Education Sector एक ऐसी sector है जो कभी भी ख़तम नहीं होगा और बढ़ेगा। आप ने देखा होगा हॉल ही में covid महामारी के समय स्कूल, collage और coaching institute बंद था, लकिन जो लोग अपने business को online लेकर गया वो लोग अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा दिया। आप इसे example से समझे छोटे-छोटे से startup शुरू हुए थे online education को देने के लिया जैसे BYJU’S की शुरुआत हुई unacademy की शुरुआत हुई वही पर upgrade आया Vedantu आया ऑनलाइन टीचिंग करना शुरू किया और देखते ही, देखते बहुत बड़ी बड़ी कंपनी बन गयी और आज बोहत अच्छा online education दे रही है और बोहत अच्छा पैसे कमा रही है।

आप इस बिज़नेस में कैसे आगे बढ़ सकते है ध्यान से समझिए अगर आप अपना बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आप खुद अपना application को लॉन्च कर सकते है जहाँ पर आप online टीचिंग करा सकता हैं या फिर अपना subject के notes को upload कर सकते हैं। लेकिन आप को लगता है इतनी बड़ी धंदा नहीं खोलना चाहते हैं तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं हैं आप online टीचिंग करा सकता हैं और वह से भी बोहत अच्छा पैसे कमा सकता हैं आप social media को joint कर सकता हैं वह पर अपने followers को बढ़ा सकता हैं और अपने skill को sale कर सकते हैं।

3. Food Industry

Food Industry एक ऐसी industry है जो कभी भी ख़तम नहीं होगा जब तक दुनिया ख़तम नहीं हो जाता हैं। खाना के बिना हम ज़िंदा नहीं रह सकते हैं। अगर आप डाटा पर ध्यान दे तो 2018 तक food industry $234 billion dollar की थी लेकिन 2028 तक food industry $460 billion dollar की होने वाली है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। इस डाटा को देखते हुए लग रहा है कि फ़ूड इंडस्ट्रीज आगे बढ़ने वाली है। 2019 का data बताती है कि सिर्फ 2019 में 4 करोड़ से भी ज्यादा job लगी है इस food इंडस्ट्री में

4. Fashion Sector

हर एक आदमी के तीन मूल भूत जरूरतें होती हैं रोटी कपड़ा और मकान।मगर यदि हम इन तीनों में देखें तो पहली जरूरत कपड़ा होता है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों के एक पल भी नही रह सकता है। और जब बात कपड़े की हो तो उसमे Fashion न हो ऐसा हो ही नही सकता है।

History Of Fashion

सन 2009 ई में जब USA के Haward university ने किसी Particular जगह पर सवेक्षण किया तो पाया कि वहां के लोग 2.3 ट्रिलियन डॉलर फैशन पर खर्च करते हैं।

वहीं 2 साल बाद फिर से हमारे भारत देश में जब सन 2011 ई में फिर से सर्वेक्षण किया गया तो पाया कि यहां के लोग 4.5 लाख करोड़ रुपए सिर्फ फैशन पर खर्च करते हैं।

Why To Choose Fashion Sector

यदी आप Business कर के पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कई सारे Business मिल जाएंगे मगर कुछ ऐसी खास होते हैं जिसके लिए आप फैशन सेक्टर का चुन सकते हैं।

  • फैशन जन्म से लेकर मृत्यु तक चलती है।
  • पुराने फैशन कुछ समय बाद फर से नए Trend में आ जाती है
  • फैशन कभी भी खत्म होने वाली नहीं है।
  • फैशन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा।

बिजनेस करके काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि फैसन सेक्टर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि जब तक धरती पर इंसान रहेंगे तब तक यह बिजनेस चलते रहने वाली है। यह कभी भी खत्म होने वाली नहीं है। और यह एक ऐसा Industry है जो की जन्म से लेकर मृत्यु तक चलती है जैसे कोई बच्चा जब जन्म लेता है तो उसको फैशन के रूप में काला धागा या फिर भी आप अपनी भाषा में उसे जो भी समझते हैं उसे पहनाया जाता है। और वह अपने जीवन काल में बहुत सारे फैशन करता है अंततः जब किसी इंसान का मृत्यु होता है तब भी अंत समय में उसे फैशन के रूप में कुछ ना कुछ पहनाया हीं जाता है। आप इस बात से ये अंदाजा लगा सकते हैं की Fashion Sector में कितना Scope है।

2022 में मुझे कौन सा व्यवसाय करना चाहिए?

1.परिवहन (Transportation)
2.शिक्षा क्षेत्र (Education Sector)
3.फ़ूड इंडस्ट्री (Food Industry)
4. फैशन सेक्टर (Fashion Sector)
5. सैलून (Salon)

घर बैठे ऑनलाइन रोजगार कैसे प्राप्त करें?

घर बैठे ऑनलाइन रोजगार के तरीके:
1. युटुब(YouTube)
2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
3. ब्लॉगिंग (Blogging)
4. ऑनलाइन प्रशिक्षण (Online Training)
5. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022