Grow App क्या है? | Grow App मे Invest कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों इस लेख मे आपको बतलने वालें हैं की Groww App क्या है? Groww App को कैसे यूज करें? और साथ हीं साथ Groww App से कोई भी Stock कैसे खरीदें? तो चलिए जनतें हैं Groww App क्या है? Groww App को कैसे यूज करें?, Grow App मे Invest कैसे करे? यदि आज के दौर मे आप भी अपने पैसों का अच्छा return पान चाहतें हैं तो आपके पास सिर्फ दो हीं option हैं क्योंकि यदि आप अपने पैसे को BANK मे रख्तें हैं तो उसपर आपको 2-4 % का हीं  intrest मिलता है जो नहीं के बराबर होता ह और यदि आप अपने पैसों का F. D. करतें हैं तब वहाँ भी आपको Maximum return 7% हीं मिलेंगे या तो आप अपनर पैसे को Mutual Fund मे Invest कर सकतें हैं या फिर Stock Market में इन्वेस्ट कर सकतें हैं|

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको Grow App मे Invest कैसे करे? इसके बारे मे बताने वाले है तो अगर आप भी Grow App मे Invest कैसे करे? सोच रहे है और आप निवेश करना चाहते है तो आप बलकुल सही जगह पर आए है ।

GROWW APP क्या है? (What is grow app?)

GROWW APP Mutual Fund और स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने का एक Stock brocker कंपनी है, साथ हीं साथ इया एप की मदद से स्टॉक मार्केट मे treding (Intraday) I.P.O. एवं DIGITAL GOLD मे भी इन्वेस्ट कर सकतें हैं। यदि आप भी स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करना चाहटें हैं। तो जरूरत पड़ेगी आपको एक Demate Account की  जैसे हमें अपने पैसे को Bank मे रखने के लिए Saving Account की जरूरत होती है। ठीक उसी प्रकार यदि आप Share Market मे  Investing स्टार्ट करना चाहतें हैं तो आपको जरूरत पड़ेगी क Demate account की जिसे Open करना आज के जमाने मे बेहद ही आसान है।

History and founder of groww app

यदि हम GROWW APP के Owner के बारे मे बात करें तो इसे Nextbilion Technology के द्वारा Develop किया गया है। जिसका headquatere बंगलोर (कर्नाटक)  India मे है। इसके सीईओ ललित केसरी हैं। GROWW APP को अप्रैल 2016 मे लॉन्च किया गया था।

ADVANTAGE OF GROWW APP

1:-Free account opening

2:- paperless kyc

3:- आसान Interface

4:- एक हीं Application से म्यूचूअल फंड, स्टॉक मे Invest, FDs, digital GOLD एवं स्टॉक मे trade कर सकतें हैं

HOW TO DOWNLOAD AND CREATE ACCOUNT  

 आपको groww app को डाउनलोड करने के लिए दिए गए LINK पर CLICK करना है। जैसे ही आप इस LINK पर CLICK करते हैं तो आप सीधा REDIRECT हो जाइएगा GOOGLE PLAYSTORE पर। वहाँ आपको CLICK करना है INSTALL के ऊपर  इंस्टॉल के ऊपर CLICK करने के बाद यह ऐप्लकैशन DOWNLOAD हो जाएगा।

अगर आप आज अपना Account Create करते हैं तो इसके लिए आपको Groow Application की ओर से ₹100 bonus के रूप में दिया जाता है। जिसे आप सीधे अपने Bank Account में transfer कर सकते हैं।

अब हम ये जान लेते हैं कि Groww App में अपना Account create  कैसे करें।Acoount Create करने के लिए आपको किन किन चिजों की Requirment होती है

Doccument recuired

● Adhar card (mobile number should belinkedwith adhar)

● Pan card

● Mob number

● Bank detail

● Photo

● Signature

GROWW APP DOWNLOAD LINK

How to create Accont on Groww App

Step 1:~ सबसे पहले आपको दिए हुए link पर click कर के Applicatin को downlod कर लेना है।जैसे ही आप दिए लिंक पर click करते हैं तब ये आपको प्लेस्टोर पर ले कर चला जाता है। और आपको वहाँ से इस application को download कर लेना है।

Step 2:~

अब आपको इस Aplication को open कर लेना है इसके बाद आपको इस तरह का interface दिखाई देगा।

तब आपको Continue With Google पर क्लिक करना है।

इसके बाद जितने भी email आपके mob में log in होंगे वो सारे यहां पर आ जाएँगेआप जिस भी email से log in कारण चाहते हैं उस ओर आपको क्लिक करना है।

Step 3:~

इसके बाद आपसे mob नम्बर मंगा जाएगा आपको वही मोबाइल नम्बर enter करना है जिसका incoming On हो यहां otp डाल कर अपना मोबाइल वेरीफाई कर लेना है मोबाइल number verify करने के बाद pan नंबर,DOB, marital staus, ऑक्यूपेशन,income, trading experience, mother’s name, father’s name आदि details देने के बाद next पे click कर देना है।

Step 4:~

इसके बाद एक अलग इंटरफ़ेस  खुल के आ जायेगा जहां आपसे आपका bank detail मांगा जायेगा।

यहां पर जो rectangular बॉक्स बना हुआ है आप bank का नाम भी लिख कर सर्च कर सकते हैं।बैंक का नाम देने के बाद bank का IFSC Code देना हैः जो हर बैंक का अपना अलग अलग code होता है। यदि आपको आपका बैंक का Code नही पता है तब आप अपना bank passbook भी देख सकते हैं। जब आप बैंक detail Fill कर देँगे तब वहाँ पर आपका bank detail show हो जायेगा जिसे देख कर आप confirm कर सकते हैं।और यहाँ आपके बैंक अकाउंट में ₹1 deposite करके verify किया जाएगा फिर Next पर click कर देना है।

 Step 5:~

Next पर क्लिक करने के Diggilocker के through आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर KYC Complete कर लेना है।

 

Step 6:~

किसी Complete होने के बाद आपसे आपका passport size फ़ोटो मंगा जाएगा यह फोटो अपने फ़ोन से आप ऑनलाइन click कर के upload कर सकते हैं।

Step 7:~

इसके बाद आपसे आपका signature मंगा जाएगा जो आप अपने उँगली के मदद से अपने phone के स्क्रीन पर कर सकते हैं।signature करने के बाद save पर क्लिक कर देना है।

Step 8:~

इसके बाद में एक NSDL Esign का inteface आ जायेगा यहां पर एक बार फिर से aadhar नंबर डाल कर OTP से Verify कर लेना है। इसके बाद 24 घंटे के अंदर account create हो जाएगा।

  अब आपका Account create हो चुका होगा और आपको ₹100 का reward आपके wallet में दिया जाएगा जिसे आप जिसे आप share खरीदने या mutual fund में invest कर सकते हैं या फिर आप इसे सीधा अपने बैंक में भी Transfer कर सकते हैं   पर ₹100 आपको तभी मिलेंगे जब आप मेरे दिए हुये लिंक से downlod करते है।

यहाँ click कर के Groww App Download करें

HOW TO USE GROWW APP

GROWW APP ANDROID एवं IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। ग्रोव एप को use  करने के लिए पहले playstore से इस application को डाउनलोड कर लें। फिर अकाउंट create  होने के बाद आप इस APPLICATION के मदद से I.P.O. ME INVEST,MUTUAL FUND ,STOCK MARKET EV DIGITAL GOLD मे INVEST कर सकते हैं

    GROWW APP के THROUGH यदि आप किसी कंपनी का शेयरbuy करना चाहतें हैं तब आपको क्लिक करना होगा स्टॉक्स के ऊपर इसके बाद सर्च बॉक्स मे click कर के आप जिस भी किसी company का share buy करना चाहटें हैं। उस कंपनी का नाम सर्च कर लेना है। और उस कंपनी का fundamental डिटेल्स देख लेना है और जितना quantity बाइ करना चाहटें हैं उतना quantity लिख कर buy कर लेना हैं।

Groww app owner

इसे Nextbilion Technology के द्वारा devlope किया गया है। जिसका CEO ललित केसरी हैं।

ग्रो एप कस्टमर केयर नंबर

+91 9108800604

Groww App क्या है? हिन्दी में

मुझे आशा है की मैं इस पोस्ट मे आप लोगों को Groww App क्या है? Groww App को कैसे यूज करें? और साथ हीं साथ Groww App से कोई भी Stock कैसे खरीदें? तो चलिए जनतें हैं Groww App क्या है? Groww App को कैसे यूज करें? के बारे समझ या गया होगया।

यदि अभी भी आपके मन मे कोई dounts या फिर आपको लगता है की इसमे कोई सुधार करने की आवश्यकता है तो निचहे कमेन्ट जरूर कर दें।

1 thought on “Grow App क्या है? | Grow App मे Invest कैसे करे?”

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022