स्टॉक ब्रोकर क्या है | यह कितने प्रकार का होता है?

क्या आप भी ढूंढ रहे हैं कि स्टॉक ब्रोकर क्या है ब्रोकरेज क्या होता है और स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार का होता है?

यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल आते रहते हैं और आप ये एक जैसे शब्द को सुनकर कंफ्यूज हो जाते हैं तो, यहाँ पर आपके सारे शंका दूर होने वाला है। क्योंकि आप यहाँ पर एकदम बारीकी से पढ़ने वालें है की स्टॉक ब्रोकर क्या है, ब्रोकरेज क्या होता है, और स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार का होता है?, Stock Broker hota kya hai

Contents show

Stock Broker kya hota hai । स्टॉक ब्रोकर क्या है

जैसा कि आप जानते होंगे कि यदि किसी व्यक्ति का कोई भी कंपनी का स्टॉक करना होता है तो वह व्यक्ति उसे स्टॉक को कंपनी से Directly नही खरीद सकता है इसके लिए उसे किसी एक स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता होती है, जो निवेशक को शेयर बाजार से स्टॉक को खरीदने का सुविधा प्रदान करते हैं। इसके बदले में वे अपने ग्राहकों से ब्रोकरेज के रूप में कुछ शुल्क चार्ज करती हैं। यदि आपको ब्रोकरेज के बारे में कुछ भी नही पता है तो आप नीचे इसे बिस्तर से एकदम आसान भाषा में समझने वालें हैं की, Stock broker hota kya hai

जब हैं कोई स्टॉक खरीदते हैं तो ये स्टॉक ब्रोकर ही हमारे ऑर्डर को NSE या BSE तक पहुंचाते है।

या फिर आसान शब्दों में ये कहा जाए की शेयर बाजार से शेयर खरीदने के लिए किसी एक intermediate की आवश्यकता होती है, उसे ही स्टॉक ब्रोकर Stock Broker या शेयर दलाल कहा जाता है।

ब्रोकरेज क्या होता है? (What Is Brokerage)

जब हम किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते या बेचते हैं तो हम जिस ब्रोकर के द्वारा स्टॉक को खरीद बिक्री करते हैं तो, हम जिस ब्रोकर के द्वारा शेयर क खरीद बिक्री करते है। हमसे इसके बदले में ब्रोकरेज कंपनियां फीस के रूप मे शुल्क बसुलते हैं उसे हीं ब्रोकरेज कहा जाता है।

स्टॉक ब्रोकर के प्रकार (Types Of Stock Broker)

सामान्यतः स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं।

  1. Full Service Stock Broker
  2. Discount Stock Broker

Full Service Stock Broker क्या होता है ?

Full Service Stock Broker वैसे स्टॉक ब्रोकर को कहा जाता है जो अपने ग्राहकों को डिमैट अकाउंट खोलने के साथ शेयर बाजार में निवेश करने का टिप्स भी प्रदान करने का सुविधा देते हैं। जैसे कि कौन से शेयर को कब और कितने रुपये मे खरीदना तथा बेचना है। कौन सा ट्रेड कब लेना है। फुल सर्विस ब्रोकर अपने ग्राहकों को आईपीओ में भी निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर की शहरों में अपने ब्रांच खोल रखे होते हैं क्योंकि वह अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें।

हमारे भारत देश में कुछ पॉपुलर फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है जिन्हें आप नीचे पड़ सकते हैं।

  • ICICI SECURITIES LTD
  • KOTAK SECURITIES LTD
  • HDFC SECURITIES LTD
  • MOTILAL OSWAL SECURITIES LTD
  • ANGEL ONE
  • AXIS SECURITIES LTD

Discount Stock Broker क्या होता है।

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर वे स्टॉक ब्रोकर होते हैं जो अपने ग्राहक को शेयर बाजार मे पैसा निवेश करने के लिए सिर्फ एक प्लेटफार्म प्रदान करते हैं लेकिन जैसे कि अपने अभी उपर पढ़ा था कि फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को निवेश करने के लिए टिप्स भी प्रदान करते हैं। मगर डिस्काउंट ब्रोकर के केस में ऐसा नहीं होता है वह अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार का शेयर बाजार में निवेश से संबंधित कोई टिप्स नहीं देते हैं।

वह डिस्काउंट ब्रोकर में जब कोई व्यक्ति अपना नया खाता खुलवा ता है तो उसे अकाउंट ओपनिंग चार्ज के रूप में बहुत कम शुल्क लिया जाता है या कभी कभी नहीं भी लिया जाता है।

हमारे भारत देश में कुछ पॉपुलर डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है जिन्हें आप नीचे पढ सकते हैं।

  • UPSTOX
  • GROWW
  • ZERODHA
  • 5PAISA CAPITAL LTD

इसके अलावा और भी कई स्टॉक ब्रोकर फर्म हैं।

ये भी पढ़ें Grow App क्या है? ।। Grow App मे Invest कैसे करे?

Services Of Stock Broker

स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को निम्न सेवाएं प्रदान करते हैं।

  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमेट अकाउंट खुलवाती है। एवं शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का प्लेटफार्म प्रदान करवाती जाती है।
  • स्टॉक ब्रोकर शेयर बाजार एवं अन्य Segments जैसे की Commodities IPO, Mutual Fund आदि में निवेश करने का प्लेटफार्म प्रदान करते हैं।
  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों की तरफ से स्टॉक को खरीदते व बेचतें हैं।
  • जब कोई नया आईपीओ आने वाला होता है उसके बारे में सारी जानकारी कर अपने ग्राहकों को देते हैं
  • क्योंकि स्टॉक ब्रोकर को शेयर बाजार के बारे में काफी अच्छी जानकारी होती है तो वे अपने ग्राहकों को इसके बारे में सलाह भी देते हैं कि कौन सा शेयर बाजार कब और कितना खरीदना है और कब बेचना है मगर यह सुविधा केवल फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के द्वारा ही दी जाती है।
  • वे अपने ग्राहकों को निवेश से जुड़ी सारे सवालों का भी जवाब देते हैं।

स्टॉक ब्रोकर क्या है । यह कितने प्रकार का होता है से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर ।

ऐसे तो यदि आपने ऊपर बतलाये गए बातों को ध्यान से पढ़ा और समझा है तो आपके स्टॉक ब्रोकर क्या है । यह कितने प्रकार का होता है? Stock Broker kya hota hai से संबंधित सारे Doubt क्लेयर हो गए होंगे। यदि आपको फिर भी डाउट रह गए होंगे तो आप उसे नीचे पढ़ सकते है।

Stock Broker meaning in hindi

स्टॉक दलाल

ब्रोकरेज क्या होता है?

जब हम किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते या बेचते हैं तो हम जिस ब्रोकर के द्वारा स्टॉक को खरीद बिक्री करते हैं वह ब्रोकर हमसे इसके बदले में शुल्क बसुलते हैं उसे हीं ब्रोकरेज कहा जाता है। ब्रोकरेज का हिन्दी मतलब दलाली होता है।

Upstox कैसा ब्रोकर है।

Upstox एक फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है।

Stock Broker का हिन्दी क्या होता है?

Stock Broker का हिन्दी शेयर दलाल होता है।

Full Service Stock Broker क्या होता है?

Full Service Stock Broker वैसे स्टॉक ब्रोकर को कहा जाता है जो अपने ग्राहकों को डिमैट अकाउंट खोलने के साथ शेयर बाजार में निवेश करने का टिप्स भी प्रदान करने का सुविधा देते हैं

ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्यतः स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं।
1. फूल सर्विस स्टॉक ब्रोकर
2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर

अंत में

यदि आपने इस स्टॉक ब्रोकर क्या है, ब्रोकरेज क्या होता है, और स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार का होता है?, Stock Broker kya hota hai पोस्ट को पूरी तरह से ध्यान से पढ़ें हैं तो मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपको यह पोस्ट पूरी अच्छे से समझ में आ गया होगा। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022