किसी भी कंपनी के CEO और Investor मे क्या अंतर होता है? । Difference Between CEO and Investor Of Any Company

हैलो दोस्तों की आपके मन मे भी ये सवाल अक्सर आते रहता है की किसी भी कंपनी के CEO और Investor मे क्या अंतर होता है? तो आज आप इस लेख मे इसी के बारे मे पढ़ने वालें हैं।

Difference Between CEO and Investor Of Any Company

हैलो दोस्तों।

CEO

CEO का Full Form Chief Executive Officer होता है जिसका हिन्दी मतलव मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है।

Investor

Investor का हिन्दी मतलब निवेशक होता है। निवेशक वह व्यक्ति होता है जो किसी कोंपनी के लिए काम नहीं करता है। वल्की वह व्यक्ति उस कंपनी के लिए निवेश करता है

example

Apple ले CEO Tim Cook दिन के 10 से 15 घंटे काम करते है। और उनकी तनखोया 700 करोड़ सालाना है। वहीं यदि warren Buffet के बारे मे बात की जाए तो उन्होंने इस कंपनी मे 5.43 % Stake ले रखा है। और 6000 करोड़ सालाना Divident प्राप्त करते हैं।

इस बात से आप ये अंदाज लगा सकते हैं की किसी भी कंपनी के CEO या फिर उस कंपनी के किसी दूसरे कर्मचारी कितना काम करते हैं, और उसका रिटर्न कितना है। और एक वह व्यक्ति जो की उस कंपनी का Investor है। यानि की उस कंपनी मे वह व्यक्ति पैसा लगाया है। और इसके अलावा उसे उस कंपनी के लिए कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

यदि हम Investor के बारे मे बात करें तो Investor बनना भी एक कठिन कार्य है। क्योंकि किसी भी का काम होता है। उस कंपनी मे पैसा लगाना न की उस कंपनी मे कोई त्रुटि है तो उसे यही मानना पड़ेगा जो उस कंपनी के प्रसासनिक उसे बताएगा, और किसी भी कंपनी के बारे मे सारी फन्डमेनल Status को अछे से समझने होता है नहीं तो फिर वह इन्वेस्टर उस कंपनी मे लगाए अपने सारे पैसे को खो भी सकता है।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022