Multibagger Stocks kya hota hai | Multibagger Stocks की पहचान कैसे करें?

क्या आप भी शेयर बाजार में अपने पैसों का निवेश करते हैं, या फिर निवेश करने की सोच बना रहे हैं यदि आप शेयर मार्केटिंग फील्ड से ताल्लुक रखते हैं तो आपने कभी न कभी Multibagger Stocks का नाम जरूर सुना होगा यदि आपको नहीं पता है Multibagger Stocks kya hota hai, Multibagger Stocks की पहचान कैसे करें? तो अभी आप इस विषय मे बिस्तार से जानने वाले हैं।

क्या आप भि अपने पैसों को शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपने जो भी स्टॉक्स में अपने पैसे को निवेश किया है। उससे आपको 100 % से 200 % का रिटर्न प्राप्त हो तो आपको अपने पैसों को Multibagger स्टॉक में निवेश करना चाहिए। यदि आपको Multibagger स्टॉक्स के बारे मे जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Multibagger Stocks kya hota hai

यदि हम आसान भाषा में कहें तो Multibagger स्टॉक उन स्टॉक को कहा जाता है जिनका शेयर का मूल बहुत ही कम होता है मगर कुछ ही समय के भीतर उनका शेयर प्राइस काफी ज्यादा हो जाता है और वे शेयर से आपको 100 % या उससे भी ज्यादा का मुनाफा होता है, तो ऐसे स्टॉक्स को ही मल्टीबैगर स्टॉक्स कहा जाता है।

मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे करें

अभी आपने ऊपर पढ़ा कि Multibagger स्टॉक्स क्या होता है तो आप भी अपने पैसों को मल्टीबैगर स्टॉक्स में ही निवेश करना चाहेंगे तो आपको मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश करने से पहले यह जानना होगा कि मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे करें ?

जब किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस साल दर साल बढ़ता है। तो इसमे कोई न कोई तो वजह जरूर होते हैं तभी तो उनका प्राइस बढ़ते जाता है। इसका पहला कारण तो यह होता है कि वह कंपनी अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर रही हो या फिर P E Ratio बढ़ने पर भी वह कंपनी मल्टीबैगर स्टॉक्स बन सकता है ऐसे और भी कई Terms होते हैं। आपको यह सभी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेंगे तो आपको Multibagger Stocks को पहचानने में काफी आसानी होती है फिर भी जल्दी Multibagger Stocks की पहचान कर सकते हैं मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानने के लिए नीचे कुछ चीजें बताए गए हैं। यदि आप उन चीजों को ध्यान से समझते हैं और फिर उसकी सहायता से Analysis करते हैं तो Multibagger Stocks को आसानी से ढूंढा जा सकता है। मगर जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा ढूंढा गया स्टॉक्स बहुत ही अच्छे रिटर्न दे। स्टॉक्स मे किया गया निवेश वित्तीय जोखिम हो सकता है आप जो भी पैसे निवेश कर रहे हैं उसे निवेश करने से पहले आप जिस स्टॉक में निवेश कर रहे हैं उसे खुद से रिसर्च कर ले उसके पश्चातही निवेश करें।

P E Ratio पर ध्यान देकर।

किसी स्टॉक की शेयर प्राइस में बढ़ोतरी होगा, या नहीं यह P E Ratio को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि किसी कंपनी का P E Ratio अधिक है तो यह चांस है कि उस कंपनी के शेयर की कीमत ही बढ़ने वाली है। P E Ratio कंपनी के वैल्यूएशन को दर्शाता है।

P E Ratio कब बढ़ता है?

P E Ratio सामान्यता दो ही कारण से बढ़ता है

  1. जब कोई कंपनी सही तरीके से काम कर रहा होता है और उसका कमाई हर वर्ष ठीक ढंग से हो रहा है। तो यहाँ एक चांस होता है कि उस कंपनी का P E Ratio बढ़ेगी और साथ ही साथ उस कंपनी का शेयर की कीमत भी बढ़ेगी।
  2. जब कोई कंपनी मार्केट में नया हो और वह पिछले साल से अच्छा मुनाफा दिया हो तो भी चांस होता है की उस कंपनी का P E Ratio बढ़ जाए।

Debt To Equety

Debt To Equety का मतलब यह होता है कि उस कंपनी पर कितना कर्ज है। यानि की उस कंपनी ने कितने का लोन ले रखा है। Debt का मतलब ही होता है कर्ज या लोन यदि किसी कंपनी का Debt To Equety 0.3 से अधिक रहता है। तो इस स्थिति में आपको उस कंपनी का शेयर नहीं खरीदना चाहिए।

जब किसी कंपनी पर Debt होता है तो ऐसे स्थिति मे उस कंपनी को ग्रो करने में काफी दिक्कत होती है। तो उस कंपनी पर किसी प्रकार का कोई कर नहीं रहता है तो उस कंपनी को ग्रो करने में कोई समस्या नहीं होती है। जब वह कंपनी धीरे-धीरे ग्रो करेगा तो उसको शेयर की कीमत ही बढ़ने लगेगा।

इसे भ पढ़ें। IPO क्या है?

Dividend दे रही है या नहीं।

यदि कोई कंपनी Dividend दे रही हो तो उस कंपनी के ग्रो करने का चांस भी कुछ बढ़ जाता है क्योंकि कोई भी कंपनी अपने निवेशकों को तभी डिफरेंट दे पाती है जब वह कंपनी अच्छी प्रॉफिट जनरेट कर रहा हो।

जब कोई कंपनी कुछ भी डिविडेंड नहीं देती है तो ऐसे में माना जा सकता है कि वह अपने निवेशकों को तो डिविडेंड दे ही नहीं पा रही है तो भविष्य में शायर हीं उस कंपनी का ग्रोथ हो।

यदि आपको यह पता नहीं है कि डिविडेंड क्या होता है तो नीचे पढ़ें।

Dividend क्या होता है?

यदि आप शेयर बाजार से तालुकात रखते हैं तो आपने कभी ना कभी डिविडेंड का नाम जरूर सुना होगा। जब कोई कंपनी अपने लाभ का कुछ हिसाब निवेशकों को देता है तो इसे Dividend कहा जाता है। यह पूर्णतः उस कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कब और कितना डिफरेंट देगी कंपनी चाहे तो डिफरेंट नहीं भी दे सकती है।

Faq Related to Multibagger Stocks kya hota hai

Multibagger Stocks kya hota hai से संबंधित कुछ प्रश्न और उसके उत्तर।

Dividend hota hai

जब कोई कंपनी अपने लाभ का कुछ हिस्सा निवेशकों को देता है तो इसे Dividend कहा जाता है।

Multibagger Stocks kya hota hai

Multibagger स्टॉक उन स्टॉक को कहा जाता है जिनका शेयर का मूल बहुत ही कम होता है मगर कुछ ही समय के भीतर उनका शेयर प्राइस काफी ज्यादा हो जाता है और वे शेयर से आपको 100 % या उससे भी ज्यादा का मुनाफा होता है, तो ऐसे स्टॉक्स को ही मल्टीबैगर स्टॉक्स कहा जाता है।

पेनी स्टॉक शेयर क्या है?

पेनी स्टॉक शेयर उन शेयर क कहा जाता है, जिनका जिसकी कीमत बहुत ही कम होता है। पेनी स्टॉक शेयर ककी कीमत लगभग 5 से 10 रुपये तक हो सकता है या फिर उससे भी कम होता है। साथ ही उस कंपनी का मार्केट भी कम होता है।

Multibagger meaning

Stocks that give returns that are several times their costs are called multibagger stocks.

Debt To Equety kya hota hai?

Debt To Equety का मतलब यह होता है कि उस कंपनी पर कितना कर्ज है। यानि की उस कंपनी ने कितने का लोन ले रखा है।

मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कैसे करें

मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचानआप इस तरीके से भी कर सकते हैं। जब कोई कंपनी अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर रही हो या फिर P E Ratio बढ़ने पर भी वह कंपनी मल्टीबैगर स्टॉक्स बन सकता है

Conclusion

आप याद ऊपर बताए गए बातों को ध्यान से पढ़े और बताए गए बातों को समझे, तो आपको भी अब यह लग रहा होगा कि हमें मल्टीबैगर स्टॉक्स अपने पैसों का निवेश कर देना चाहिए। मगर शेयर बाजार में किया गया निवेश वित्तीय जोखिम हो सकता है इसलिए आप जिस स्टॉक में निवेश करने जा रहे हैं पहले उसका उसके बारे में पहले अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए। यह पूरा का पूरा आप पर ही निर्भर करता है कि आपने उस कंपनी के ऊपर जिसका, आप स्टॉक खरीदने जा रहे हैं। इसके बारे में कितनारिसर्च किया है। क्योंकि यदि आप अभी शेयर बाजार में निवेश करना शुरू ही किया है। तो सबको यही लगता है कि उसके द्वारा किया गया रिसर्च बिल्कुल सही है मगर हर बार ऐसा नहीं होता है।

यदि आपने बिना अच्छे से रिसर्च किए किसी गलत स्टॉक्स में अपना पैसा लगा दिया तो, आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों कोआप खो भी सकते हैं। इसलिए आप जब भी कोई स्टॉक खरीदते हैं तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर कर लें।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022