Top 5 Private Banks In India In year 2022 | Top Private Banks In India Detail In Hindi

क्या आप भी ये ढूंढ रहे हैं, Top 5 Private Banks In India In year 2022, Top Private Banks In India Detail In Hindi तो आप इस वक्त बिल्कुल सही लेख पढ रहे हैं क्योंकि यहाँ मैंने एकदम simple व सरल भाषा मे Top Private Banks In India Detail In Hindi के बारे मे जानकारी दी है। जिसे आप पड़कर आसानी से Knowledge ले सकते है।

Top Private Banks In India Detail In Hindi

जैसा कि हम जानते हैं, पैसे बचाने की कॉन्सेप्ट सैकड़ों वर्षो पूर्व से चला आ रहा है। भारतीय लोग बचत की शक्ति में ज्यादा विश्वास रखते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि बचत कैसे परेशानी और कठिनाइयों में मदद करती है

बैंकिंग सिस्टम का इतिहास (History Of Banking System)

भारत में बैंकिंग सिस्टम का कॉन्सेप्ट सर्वप्रथम 18वी सदी के अंतिम दशक में पेश किया गया था। भारत देश मैं जितने भी प्राइवेट व सरकारी बैंक हैं उन सारे बैंकों को RBI (आरबीआई) द्वारा Regulate किया जाता है।

सरकारी ऋण संस्थानों के अलावा भारतीय बैंकिंग प्रणाली में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 21 निजी क्षेत्र के बैंक, 49 विदेशी बैंक, 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1,562 शहरी सहकारी बैंक और 943,84 ग्रामीण सहकारी बैंक हैं।

Top Private Banks In India

भारत के जितने भी निजी क्षेत्र के टॉप बैंक है वह नीचे दिया गया है।

HDFC Bank

साल के टोटल सेल्स के अनुसार एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक है। HDFC Bank का Full Form Housing Development Finance Corporation होता है जिसका हिंदी मतलब आवास विकास वित्त निगम है इसका हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है इस बैंक में लगभग 12000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Subsidiaries Of HDFC Bank

  • HDFC Securities
  • HDB Finance Services

Product And Services Of HDFC Bank

HDFC Bank के जो भी उत्पाद और शेवाएं हैं वो नीचे क्रमबद्ध तरीके से दी गई है।

  • Customer Banking
  • Commercial Banking
  • Private Banking
  • Investment Banking
  • Mortgage Loan
  • Wealth Management
  • Private Equity
  • Credit Card
  • Finance and Insurance
  • Car Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Personal Loan
  • Property Loan
  • Lifestyle Loan

इसे भी पढ़े कम ब्याज दर पर लोन कैसे प्राप्त करें

ICICI Bank

ICICI Bank का Full Form Industrial Credit And Investment Corporation Of India होता है। इसका हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है।

Product And Services Of ICICI Bank

ICICI Bank के उत्पाद और सेवाएं आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • Banking
  • Commodities
  • Credit Card
  • Mortgage Loan
  • Mutual Fund
  • Risk Management
  • Asset Management
  • Wealth Management

Subsidiaries Of ICICI Bank

ऐसे तो आईसीआईसीआई बैंक का कई सारे Subsidiaries है, मगर जो मुख्य हैं उनका नाम आप यहां पढ़ सकते हैं।

  • ICICI Prudential Life Insurance
  • ICICI Lambord
  • ICICI Securities
  • ICICI Home Finance Company Limited
  • ICICI Bank Canada
  • ICICI Bank limited Singapore
  • ICICI Bank Limited Dubai branch
  • ICICI Bank Limited Bahrain Branch
  • ICICI Kinfra Limited
  • ICICI Bank Limited, South Africa

Axis Bank

Axis Bank भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंक में से एक है। इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक था। एक्सिस बैंक का स्थापना सन 1993 में हुआ था जब इस बैंक का स्थापना हुआ तब इसका नाम यूटीआई बैंक था। बाद में जुलाई 2007 में इसका नाम बदलकर एक्सिस बैंक कर दिया।

अभी तक इस बैंक का 9 देशों में लगभग 4800 शाखाएं हैं। यह बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने हेतु 15000 से भी ज्यादा एटीएम लगाए हुए हैं।

Interest Rate On Axis Bank Saving Account (ऐक्सिस बैंक के बचत खाते पर प्राप्त होने वाले व्याज दर )

यदि आप ऐक्सिस बैंक मे अपना Saving Account खोल रखा है और आपके खाते मे शेष राशि 50 लाख से काम है तो इसके लिए ऐक्सिस बैंक के बचत खाते का ब्याज दर प्रति वर्ष 3.00 % है। और 50 लाख से 100 करोड़ हा तो इसके लिए ब्याज दर 3.50 परत वर्ष है। 100 लरोड या उससे अधिक राशि पर 6% प्रति वर्ष है।

KOTAK MAHINDRA BANK

Kotak Mahindra Firm की यह प्रमुख फर्म (KMFL) Kotak Mahindra Financing Limited को RBI के द्वारा फरबरी 2003 मे बैंकिंग का Licence मिल था। कोटक महिंद्रा बैंक का भारत के टॉप 5 प्राइवेट बैंक मे से 4 था स्थान आता है।

Subsidiaries of Kotak Bank

  • Kotak Mahindra Prime
  • Kotak Mahindra Investment
  • Kotak Mahindra Capital
  • Kotak Securities
  • Kotak Mahindra Life insurance
  • Kotak AMC
  • Kotak Investment Advisor
  • Kotak Capital Company

IDBI BANK

IDBI BANK का Full Form Industrial Devlopment Bank of India होता है। IDBI BANK भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक सहायक कंपनी है, जो बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करती है। इसे सन 1964 ई मे औद्योगिक विकाश बैंक के रूप में स्थापना किया गया था। जो औद्योगिक क्षेत्र को वित्तीय सेवा प्रदान करती है। बाद मे सन 2005 ई मे इसे वाणिज्यक प्रभाग IDBI BANK के साथ मिला दिया गया।

Products And Services Of IDBI BANK

IDBI BANKके प्रमुख सेवाएं और उत्पाद को आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • Investment Banking
  • Commercial Banking
  • Retail Banking
  • Asset Management
  • Pensions
  • Mortgages
  • Credit Card

FAQ Related TO Top Private Banks In India Detail In Hindi

मैंने यहाँ Top Private Banks In India Detail In Hindi से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने की कोशिश की है। मगर फिर भी इस से संबंधित कुछ मुख्य प्रश्न हैं जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

ऐक्सिस बैंक की स्थापना कब हुई?

ऐक्सिस बैंक का स्थापना 1993 मे हुआ था, जब इस बैंक का स्थापना हुआ था तो इस बैंक का नाम UTI Bank था बाद मे जुलाई 2007 इसका नाम बदलकर Axis Bank कर दिया गया।

No 1 private Bank Of India

HDFC Bank

HDFC KA Full Form Kya Hota hai?

HDFC Bank का Full Form Housing Development Finance Corporation होता है।

Top Private Banks In India.

1. HDFC Bank
2. ICICI Bank
3. Axis Bank
4. KOTAK Bank
5. IDBI Bank

Full Form Of IDBI Bank

IDBI BANK का Full Form Industrial Devlopment Bank of India होता है।

HDFC Bank का मालिक कौन है?

आवास विकास वित निगम

HDFC Bank का अध्यक्ष कौन है?

HDFC Bank का अध्यक्ष अतनु चक्रवर्ती हैं।

Conclusion:~

तो मित्रों यहाँ Top Private Banks In India Detail In Hindi से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने की कोशिश की है। मगर फिर भी इस से संबंधित कुछ प्रश्न है तो आप नीस Comment Box मे लिखकर हमसे पुछ सकते है। मुझे आशा है की आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।आपको यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022