Angel Broking App क्या है? | Angel Broking App से पैसा कैसे कमाएं?

Angel Broking App क्या है :- यदि आप भी शेयर मार्केट मे निवेश या म्यूचूअल फंड मे पैसे लगाने की सोच रहें हैं तो हम आपको इस लेख मे angel one के बारे मे बिस्तार बतलाने वाला हूँ।

इस लेख मे हम जानेंगे, Angel One क्या है? Angel One app Download कैसे करेंगे? Angel One की बिशेषताएं तथा सेवाएं क्या क्या हैं? तथा साथ हीं साथ हम ये जानेंगे की Angel One को Download कैसे करेंगे एवं Angel One मे Account कैसे बनाएं?

Angel One क्या है?

Angel One एक भारतीय पूर्ण सेवा Stock Broker फर्म है। जो अपने ग्राहकों को कम शुल्क के साथ शेयर बाजार मे Stock खरीदने और बेचने का Online एवं Ofline दोनों सेवा प्रदान करता है। गिसकी स्थापना 8 अगस्त 1996 मे की गई थी। इसके वर्तमान CEO Narayan Gangadhar हैं।

Angel One App को Google Play Store से 12 Milions स्व अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और 3.1 लाख लोगों ने 4.2/5 की Rating दी हैं। आप इस बात से ये अंदाज लगा सकतें हैं की यह ब्रोकरेज फर्म 100% सुरक्षित एवं विश्वशनिए है।

Angel One की कुछ मुख्य बिन्दु

नीचे हमने ऐन्जल ब्रोकिंग के बारे मे कुछ मुख्य बातें बातें हैं जिसे पढ़ कर आप इसके बारे मे जायद से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

application का नाम Angel One By Angel Broking Demat Account
Parent Company Angel Broking Limited
Angel Broking के C.E.O. Narayan Gangadhar (26 APR 2021- )
Angel Broking की स्थापना 1996
Angel Broking का मुख्यालय (Headquater)Mumbai
Angel Broking के मालिक दिनेश ठक्कर (M D)
Application का कुल डाउनलोड 1.2 करोड़ से अधिक
playstote पर Rating 4.2/5 Star
ऐप्लकैशन का फाइल Size40 MB
Appstore पर Rating
Angel Broking app का डाउनलोड लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=A13112anP::rne_source=RnEHamburger

Angel One की सेवाएं

यह कंपनी अपने उपयोगकर्ता को निम्न मुख्य सेवा प्रदान करता है।

  • Full Time Brokerage
  • Equity Trading (इक्विटी ट्रेडिंग)
  • IPO (आईपीओ )
  • SIP (systematic Investment plan)
  • Mutual Fund
  • commodity Trading
  • Currency Trading
  • Portfolio Management Service
  • Depositiry Service
  • Investment Advisiry

Angel One की विशेषताएं।

Angel One एप की विशेषताएं निम्न हैं:~

  • Stock Market की Up-Down स्थिति को दिखाता है।
  • Intradayday चार्ट को दिखाता है।
  • 40 से अधिक Technical Chart विश्लेषण मिलतें हैं।
  • Customer Care Call की ससुबिध उपलब्ध है।
  • Segment के अनुसार Watchlist बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
  • Share Market न्यूज के अपडेट मिलटें हैं।
  • Android, Web और Ios पर Online Trading एवं निवेश करने की सुबिधा उपलबद्ध है।
  • 40 से अधिक online banking Service को accept करता है।

ऐन्जल वन मे अकाउंट Open करने के लिए आवश्यक Doccuments

Angel one मे Account Create करने के लिए जो जो Doccuments की आवश्यकता है वो निम्न हैं।

  • PAN Number
  • Identity कार्ड:~ आधार कार्ड /वोटर आईडी /पासपोर्ट (Adhar Card/Voter id/Passport)
  • बैंक कैन्सल चेक (Cancel Check)
  • खुद का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ( Self passport size Phpto)
  • हक्षताक्षर ( Signature)
  • बैंक स्टाटमेंट ( Bank Statment)
  • मोबाईल नंबर ( Mobile Number)
  • ईमेल आईडी ( Email Id)

Angel One एप को download कैसे करें।

यदि आप Angel वन को डाउनलोड करना चाहटें हैं तो इसे Google Playstore से डाउनलोड करना काफी आसान है। और यदि आप iOS यूजर हैं तो आप इसे App stote स्व डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन का का Google Play Store Open कर लेना है।
  • उसके बाद Search Box मे जाकर Angel One टाइप करना है।
  • अबापके सामने Angel One App दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद इस Application को install पर Click कर के Install कर लेना है।

Angel One मे demate Account कैसे खोलें।

यदि आप Angel One मे अपना demate खाता खोलना चाहटें हैं तो सबसे पहले तो ऊपर जो जो doccuments बतलाया गया है वो आपके पास होना जरूरी है। उसके बाद आप निम्न स्टेप्स का पालन कर के angel one मे trading account खोल सकतें हैं। और यदि आप इस वक्त Angel One मे किसी का नया खाता खोलटें हा तो आपको किसी भी तरह का कोई charges नहीं देनेन हैं मतलब की इस वक्त Angel One मे कहता खोलना बिल्कुल Free है।

  • सबसे पहले तो आपने जो जो angel one app को dowmload किया था उसे ओपन कर लेना है।
  • इसे बाद आप जिस भाषा मे इया app को Use करना चाहते हैं उस भाषा को चुन के Proceed पर click करें।
  • इसके बाद account open करने के लिए register पे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन हो जाएगा यहाँ आपको nobile number डालकर OTP को verify कर लेना है, उसके बाद आप जिस व्यक्ति का account खोल रहें हैं उस व्यक्ति का पूरा नेम डालना है,आपसे email id मांगा जाएगा उसे देकर आप अपना bank details,PAN Number, जन्म तिथि आदि जानकारी अछे से फिल कर के Proceed कर दें।
  • फिर आपको पर्सनल details देना है जैसे की Annual Income, Occupation, Marital status father’s name डालकर Proceed पर click कर दें।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज या जाएगा यहाँ आपको doccuments(pan card, selfie photo, six month bank statement, signature)को Upload करना है
  • फिर आपको digilocker से adhar Card को वेरीफाइ कर लेना है।

यदि आप ऊपर बतलाये गए steps को follow करते हैं तो आपको account create karne से लेकर 24 hours के अंडेर आपके Mail मे id और Password या जाएगा। जिसके सहायता से आप angel one मे log in कर पाएंगे।

Angel One से पैसा कैसे कमाएं?

मैन इस पोस्ट में तीन ऐसे तरीके बतलायें हैं जिसे उसे कर के आप काफी अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं।

ट्रेडिंग (trading) कर के Angel One से पैसा कैसे कमाएं:-

यदि आपको share Market के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप Angel One की सहायता से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर के पैसा कमा सकते हैं।और इतना ही नही आप Angel One की सहायता से किसी कंपनी के Stock,Mutual Fund, IPO, Bond,सिक्विरिटीएस, करेंसी Gold एवं सिल्वर भी ट्रेडिंग कर के पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको trading के बारे में उतना जानकारी नही है तो ये जोखिम भरा भी हो सकता है।सबसे आप ट्रेडिंग के बारे में कहीं से भी पर्याप्त जानकारी ले लें तब आप ट्रेडिंग करना स्टार्ट करें।

Sub Broker बन के पैसा कमाएं:-

आप Angel One के साथ जुड़कर Sub-Broker बन के पैसा कमा सकते हैं।

इसमे आपको अपना खुद का ग्राहक बनाना होता है और आप अपने ग्राहक से जितना ज्यादा ट्रेडिंग करते हैं यानी कि आपके customer जितना ज्यादा Active होंगे आपको उतने ज्यादा Commission मिलेंगे।

Refer And Earn के सहायता से पैसा कमाएं:-

AngelOne अपने ग्राहकों को refer कर के भी पैसा कमाने का सुबिधा प्रदान करता है।जिसके तहत आप अपने दोस्त रिस्तेदार या किसी अन्य व्यति का Angel One में नया खाता खोल के पीएस काम सकते हैं। यदि आप इस Program के तहत पैसा कमानाचाहतें हैं तो

  • आपको सबसे पहले अपना Angel One account को log in कर लेना है।उसके बाद जब आप ऊपर Left side में बने three line पर click करेंगे,
  • तो आपको refer And Earn का option दिक दिक जाएगा यहीं पर आपको फिर से क्लिक करना है।
  • यहां उस समय जो offer चल रहा होगा वो दिख जाएगा।

जब आप किसी को रेफेर करते हैं तो आपको up to ₹5000 का Gift Voucher दिया जाता है, और आप जिसे रेफेर करते हैं यानी कि जो नया account क्रिएट कर रहा होगा उसे Up To ₹2000 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है।

Conclusion:Angel Broking App क्या है?

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की मैंने इस पोस्ट मे आपको बताएं हैं की Angel Broking App क्या है? || Angel Broking App से पैसा कैसे कमाएं? के बारे मे आपको पूर्ण तरीके से समझ या गयें हैं।

आपको हमारी ये पोस्ट Angel Broking App क्या है? || Angel Broking App से पैसा कैसे कमाएं?कैसी लागि आप हमे नीचे comment box मे Comment कर के के बता दें। हम ये पूरी कोसिस करेंगे की आपका Reply दे सकूँ।

Angel Broking Customer care

02249394939

How do I talk to Angel Broking customer care?

you can talk to angel one customer care on given number, number is 02249394939

Where is the head office of Angel Broking?

the head office of Angel Broking is in Mumbai.


Who is the owner of Angel Broking?

Dinesh thakkr Is the chairman & MD of Angel Broking.

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022