Mutual Fund क्या है? | म्यूचुअल फंड क्या है?

नमस्कार दोस्तों आप इस पोस्ट में जानने वाले हो की Mutual Fund kya hai? कोरोना काल के चलते बहुत लोग को धन की अहमियत पता चल गयी है । जो लोग इस धन को कोरोना काल के पहले कही अन्य चीजों में व्यर्थ करते थे आज वही लोग उस पैसे को अच्छी जगह निवेश करके अपना भविष्य आत्मनिर्भर बनाना चाहते है। वैसे निवेश करने के कही रास्ते है जैसे सरकारी योजनाएं, बैंक बचत खाता, F.D और भी कही आदि; उन्ही में से एक है म्यूच्यूअल फंड्स

Mutual Fund क्या है?

पारस्परिक निधि, जो Mutual Fund का दूसरा नाम है। आसान शब्द में समझे तो Mutual Fund एक सब्जी की टोकनी है और उस टोकनी में कही प्रकार की सब्जी रखी होती है। उसी स्वरूप Mutual Fund एक टोकनी है और उस टोकनी में कही प्रकार की कंपनी के शेयर या स्टॉक (सब्जी) रखे है। वैसे कही लोगो को यही लगता है कि mutual fund सिर्फ शेयर बाजार में निवेश करता है, परंतु ऐसा नहीं है। Mutual Fund कही तरीके के होते है और अलग – अलग म्यूच्यूअल फण्ड अलग – अलग तरीके से निवेश करके आपने निवेशको को अच्छी कमाई करके देते हैं।

Mutual Fund काम कैसे करता है?

Mutual Fund का काम करने का तरीका काफी अलग होता है जहाँ एक Asset Management Company (AMC) जैसे HDFC, Axis Bank, LIC अन्य आपने द्वारा एक म्यूच्यूअल फण्ड मार्केट मे लांच करती हैं। यह Mutual Fund में निवेशक निवेश कर सकते है और जो फंड जमा होता हैं उसे हम AUM (Asset Under Management) कहते हैं। यह AUM, M.F के मालिक के निरीक्षण में होता हैं, जिसे वह और उस फंड के member शेयर बाजार, कर्जदार कंपनी, सरकारी योजनाए अन्य प्रकार में निवेश करती हैं।

Fund Manager

AMC

Launch Mutual Fund

Invester invest

Amount Collected

AUM (Assets Under Management)

Invest

आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे मे तो पता चल ही गया होगा की आखिर ये क्या है;
आइये जानते है म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे और नुकसान

म्यूच्यूअल फण्ड के फ़ायदे (Advantages of Mutual Fund)

1.कम पैसे और विविधता:

एक साधारण (कम राशि वाला / वाली) निवेशक के लिये काफी मुश्किल है कि कम पैसे में अपनी मन पसंद कंपनियों के स्टॉक को खरीद सके। ऐसे निवेशकों को म्यूच्यूअल फण्ड का काफी फायदा होता है जहाँ वो सीमित पैसों को निवेश करके अच्छा रिटर्न बना सकते है। अब अगर देखा जाये तो यहां निवेश को एक तीर दो निशाने जैसा लाभ होता है; एक उसका कम पैसा अच्छे से निवेश हो गया और उन पैसो को विविधता भी मिल जाती हैं।

2.चार्जेस

अब यह बात तो सबको पता है कि बिना फायदा के कोई काम नहीं करता या हो हैं।यहां भी कुछ ऐसा ही है, जब कोई निवेशक किसी भी प्रकार के mutual fund मे निवेश कर रहा होता है या करता तो उसे कुछ फीस उसे चुने हुये mutual fund के Fund Manager को देनी होती है। जो फीस यह हम भरते है यह हमारे निवेश में से ही काट ली जाती है। इसी फीस को हम Expense Ratio के नाम से भी कहते है। Expense Ratio हर प्रकार के फंड के लिये अलग अलग होता है। इसकी सादारण संख्या 0.1 – 1.5 तक होती है परन्तु कुछ फण्ड के चार्जेस इससे भी ज्यादा हो सकते है।

उदाहरण:

मान लेते है कि आपने एक mutual fund चुना जिसका Expense Ratio 0.1 है तो अगर आपने 100₹ उस mutual fund मे निवेश किये है तो 0.1₹ का expense ratio (चार्जेस) उस mutual fund के fund manager को जाता है।

3.समय:

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी मे हर किसी के पास इतना समय नहीं होता है की वह अपने लिये कोई अच्छी कंपनी ढूंढे और उसके बारे मे research करके फिर उसमे निवेश करे, क्योंकि किसी अच्छी कंपनी को ढूंढना और उसके बारे मे रिसर्च करने मे काफी समय लगता है।

अतः Mutual Fund यह कार्य हमारे लिए यह काफी हद तक आसान करता हैं जहापे निवेशक एक अच्छे mutual fund मे निवेश करके अच्छे रिटर्न्स बना सकता हैं। तो Mutual Fund उनके लिए काफी कारगर साबित होता है जिनके पास समय काफी कम है या जिनके पास स्टॉक मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं होती।

म्यूच्यूअल फण्ड के नुकसान (Disadvantages of Mutual Fund)

1. Expense Ratio:

जैसे की हमने आपको बताया की expense ratio की जो साधारण संख्या है वह 0.1-1.5% होती परंतु कुछ फंड ऐसे भी होते है जिनका expense ratio इससे ज्यादा होता हैं, तो देखा जाये अगर हम ऐसे mutual fund मे निवेश करते है तो हमे काफी बड़ी मात्रा मे फीस भरनी पड़ती है और रिटर्न्स के लिये काफी देर तक रुकना पड़ता है।

2.गलत जानकारी:

जमाना डिजीटल हो रहा है परन्तु उसी के चलते गलत जानकारी काफी तेजी से फेल रही है। ऐसे जानकारी का शिकार एक साधारण निवेशक काफी जल्दी हो जाता है, जहाँ वो कुछ अच्छे रिटर्न्स देख कर उस गलत mutual fund में निवेश करता है जिसका अंजाम काफी बुरा होता है। तो यह येे म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान। हमने आपको काफी सरल मे बताने की कोशिश की म्यूचुअल फंड क्या है, वह कैसे काम करता है उसके फायदे और नुकसान। उम्मीद करते है की दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022