Top 10 Electrical Companies In India – हिंदी मे । List Of Top Electrical Companies In India

नमस्कार दोस्तों आपका फिर से हमारे इस नए लेख में स्वागत है। यदि आप Top 10 Electrical Companies In India या List Of Top Electrical Companies In India के बारे मे जानकारी एकत्र करना चाह रहें है और यह जानकारी आपको सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है तो इस व्यक्त बिल्कुल सही लेख पढ़ रहें हैं जहां आपको एक ही जगह आपके इन सारे सवालों का जबाब मिलने वालें है। इस लेख में पढ़ने वाले हैं, Top 10 Electrical Companies In India, List Of Top Electrical Companies In India के बारे में।

List Of Top Electrical Companies In India

यहाँ India के top Electrical कंपनियों का इस क्रम मे दिया गया है, जिन्होंने ज्यादा Revenue Generate किया है।

1 BHEL

Bharat Heavy Electricals Limited 1964 मे स्थापित हुआ था। इस कंपनी को भारत सरकार के द्वारा Own किया जाता है भेल कंपनी को अस्थापना हुए लगभग 50 वर्ष से भी अधिक हो चुके हैं यह कंपनी प्रतिवर्ष अकेले भारत में उपलब्ध कुल 35000 मेगावाट में से 20000 मेगा वाट उत्पन्न करता है बेल के द्वारा मुख्य रूप से ट्रांसमिशन ट्रांसपोर्टेशन रिन्यूअल रिन्यूअल एनर्जी और टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस है

Total SalesRS 30,368 Cr
Market Cap14, 503 Cr
Dividend Yield 4.8 %

2. Havells India Ltd

दोस्तों यदि आप भारत देश में रहते हैं तो हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी का नाम जरूर सुना होगा यदि बात की जाए इस कंपनी के काम के बारे में तो यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाती है हैवेल्स कंपनी के मालिक और संस्थापक के बारे में बात किया जाए तो इस कंपनी के संस्थापक कीमत राय गुप्ता हैं जिन्होंने इस कंपनी का स्थापना सन 1958 में किया था वर्तमान समय में इसके मालिक अनिल राय गुप्ता हैं

Total SalesRS 10, 073 Cr
Market Cap38, 544 Cr
Dividend Yield 0.65 %
Price to book value8.94

3. Siemens Ltd

सीमेंस लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है इलेक्ट्रिकल मोटर और जनरेटर आदि बनाती है यह कंपनी आज आपने इंडस्ट्री में जानी-मानी कंपनी है जिसका कि बाजार में एक अच्छा खासा दबदबा है

Total sales Rs 13, 767 Cr
Market Cap.43, 488 Cr
Dividend Yield0.57%
Price to book value4.52

4. ABB India Ltd

यह कंपनी मुख्यत: ऊर्जा और स्वचालन के क्षेत्र में काम करती है। ABB India LTD 1988 ई • में स्थापित किया गया था। जिसका मुख्यालय Zurich Switzerland मैं था। इस कंपनी का Top 10 Electrical Companies In India मे 4था स्थान आता है। यह कंपनी विश्व के लगभग 100 अलग-अलग देशों में कार्यरत हैं और इसमें 117,000 कर्मचारी काम करते हैं। ABB India Ltd बिजली का ग्रिड बनाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है एवं यह ऊर्जा तथा स्वचालन प्रौद्योगिकी के अपने मूल कारोबार के साथ कई क्षेत्रों में सक्रिय है।

Total sales Rs 7,315 Cr
Market Cap.20,886 Cr
Dividend Yield0.49%
Price to book value5.62

5. Crompton Greaves Consumer Electrical Ltd

क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड अपने क्षेत्र का एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है यह कम्पनी 75 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इस कंपनी के द्वारा भारत के पहला एंटी डस्ट फैन और एंटी बैक्टीरियल एलईडी बल्ब लॉन्च किया गया था इस कंपनी के जितने भी प्रोडक्ट है वे Crompton नाम से भारतीय बाजार में बेचे जाते हैं और अन्य देशों में भी निर्यात किया जाता है

Total sales Rs 4, 520 Cr
Market Cap.16, 952 Cr
Dividend Yield0.74 %
Price to book value11.61

6. Bajaj Electrical Companies

भारत का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो बजाज इलेक्ट्रिकल्स का नाम नहीं सुना होगा। इस Company को साल 1938 में kamlayan Bajaj के द्वारा स्थापित किया गया था। Bajaj electricals limited एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता निर्माता कंपनी है जो मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। इस कंपनी के मुख्य उत्पाद घरेलू पंखे इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज और इंजीनियरिंग अप्लायंसेज है।

Total sales
Market Cap.5, 956 Cr
Dividend Yield0.67%
Price to book value4.21

7. Polycab India Ltd

पॉलिकैप इंडिया मुकेश राठौर और केवल के क्षेत्र में कार्य करती है इस कंपनी के द्वारा तारों और केवल ओं के अलावा और भी कई इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज बनाती और बेची जाती है जैसे के बिजली के पंखे स्विच ऑफ स्विच गियर लुमिनएयर और इलेक्ट्रिक लाइटिंग।

RevenueRs 8, 830 Cr
Market Cap.13, 267 Cr
Dividend Yield0.79 %
Price to book value3.46

8. V-Guard Industries Ltd

V-Guard Industries Ltd एक भारतीय इलेक्ट्रिकल और होम अप्लायंसेज बनाने की कंपनी है जिसकाHead Quarter कोची कर्नाटक में है। V-Guard Industries Ltd के मुख्य प्रोडक्ट Voltage stabilizers, electric Pumps, Electric fans, Electrical Cables, Electric Motors, Geysers, Solar water heaters और UPSs इत्यादि हैं।

Total sales Rs 2, 566 Cr
Market Cap.7, 186 Cr
Dividend Yield0.54 %
Price to book value7.23

9. Finolex Cables Ltd

Finolex Cables Ltd भारत का का एक बढ़ती और अग्रणी Electricalऔर Telecommunication Cables बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य उत्पाद PVC Insulated Industrial Cables, PVC Insulated Winding Wires, XLPE 3 Core Flat Cables, High Voltage Power Cables (Upto 33kv) इत्यादि हैं।

Total sales 3, 078 Cr
Market Cap.4, 251 Cr
Dividend Yield1.62%
Price to book value1.56

10. Orient Electric Ltd

ओरियंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का निर्माण करती है यह कम्पनी CK Birla Group का भाग है। ऐसे तो इस कंपनी के द्वारा अलग-अलग उत्पाद बनाए जाते हैं मगर इसका मुख्य उत्पाद इलेक्ट्रिक फैन है इस कंपनी के द्वारा लगभग 35 अलग-अलग इंटरनेशनल मार्केट में भारत देश से इलेक्ट्रिक फैन निर्यात किया जाता है।

RevenueRs 2,062 Cr
Market Cap.4, 235 Cr
Dividend Yield0.58 %
Price to book value11.77

Number 1 electrical company in India

BHEL

V-Guard Industries Ltd का मुख्यालय कहां है

कोची (कर्नाटक)

Siemens Ltd क्या बनाती है?

Siemens Ltd मुख्यतः इलेक्ट्रिकल जनरेटर और इलेक्ट्रिकल मोटर बनाती है।

ABB India Ltd कब स्थापित किया गया था

ABB India Ltd 1988 ई में स्थापित किया गया था।

Full Form Of BHEL

Full Form Of BHEL is Bharat Heavy Electricals Limited

Conclusion

यहाँ आपने पढ़ा Top 10 Electrical Companies In India, List Of Top Electrical Companies In India के बारे में। आपको यह लेख पढ़ कर कैसी लगी हमे कमेन्ट कर के जरूर बटला दें । इस लेख को आप दुशरों के सतह भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी Top 10 Electrical Companies In India, List Of Top Electrical Companies In Indiaके बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकें। धन्यबाद।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022