पांच स्टॉक्स जो आप खरीद सकते है इस गिरावट में | Which Share Should i Buy Today?

दोस्तों क्या आप भी which share should i buy today जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस लेख मे आपको which share should i buy बताने वाले है।

क्या आप भी सोच रहे है की Which Share Should i Buy Today? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस पोस्ट मे हम आपको आपके मन मे चल रहे सवाल Which Share Should i Buy Today? का जवाब दिए देंगे । दोस्तों इस गिरावट मे हम आपको कुछ शेयर के बारे मे बताएंगे जो की आपको इस गिरावट मे जरूर खरीदना चाहिए ।

वर्तमान समय को देखते हुए एक आम निवेशक के लिए यह काफी मुश्किल हो गया हैं की कब, कहां और कितना निवेश करे और ऐसे होने के पीछे कहीं सारे कारण हैं जैसे रूस–यूक्रेन के बीच युद्ध, एफआईआई (FII) का शेयर बाजार से पैसा निकालकर अमेरिकन बोंड्स में पैसा निवेश करना, आरबीआई (RBI) द्वारा लगातार इंट्रेस्ट–रेट बड़ाना और अन्य आदि।

परंतु अगर शेयर बाजार के इतिहास को उठा कर देखा जाए तो जिन निवेशकों ने अपना पैसा लंबे समय तक और फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनी में निवेश किया था तो उन्हें आज बहुत ही अच्छे रिटर्न्स मिले हैं।

तो अगर आप भी अपनी कुछ बचत को अच्छे से और लंबे समय के लिए निवेश कर अपने पैसों पर अच्छे रिटर्न्स बनाना चाहते हैं तो हमने इसी आधार पर पाँच ब्लूचिप स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल कंपनी के बारे में बताया हैं जिनमे रिस्क ना के बराबर हैं।

इन स्टॉक्स के बारे में जानने से पहले हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं की यह कोई भी स्टॉक को बेचने या खरीदने की सलाह नहीं हैं। अपना कोई भी निर्णय लेने से पहले खुदकी या खुदके फाइनेंस सलहक्र से सलाह जरूर ले।

दोस्तों आपके मन मे चल रहे सवाल Which Share Should i Buy Today? का जवाब हम प्रस्तुत कर रहे है –

1. एचडीएफसी (HDFC)

बैंक बैंकिंग सेक्टर की जानी मानी दिग्गज कंपनी जिसकी स्थापना 1994 में माननीय एच.टी पारेख द्वारा की गई थी। कंपनी कहीं सारी सर्विसेस जैसे होलसेल बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, पर्सनल लोन, होम लोन, कार्ड सर्विसेस और अन्य आदि।

कम्पनी के फेमस प्रोडक्ट्स जैसे पेजऐप और स्मार्टबाय भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

चलिए बात करते हैं कंपनी के कुछ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के बारे में।कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2011 में 20,043 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 1,35,936 का रहा हैं।

कंपनी का फाइनेंसिंग प्रॉफिट मार्च 2011 में 1,881 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 19,114 करोड़ का रहा हैं।कंपनी के अर्निंग्स पर शेयर (EPS) की जाए तो वह भी मार्च 2011 में 8.58 रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 68.62 रुपए रही हैं।

कम्पनी का नेट प्रोफिट भी काफी अच्छे से बड़ा हैं जो की मार्च 2011 में 3,992 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 38,053 करोड़ रुपए का रहा हैं।कंपनी की सेल्स की बात की जाए तो वह पिछले दस साल में कंपनी की सेल्स 17% सीएजीआर (CAGR) से बड़ी हैं।कंपनी का प्रोफिट पिछले दस सालो में 22% सीएजीआर से बड़ा हैं।कंपनी का रिटर्न आन इक्विटी (ROE) पिछले दस सालो में 18% सीएजीआर से बड़ा हैं।

2. टीसीएस (TCS)

टाटा ग्रुप की प्रसिद्ध और भारत की प्रथम दिग्गज आईटी कंपनी जिसका निर्माण 1968 में टाटा संस द्वारा की गई थी। 25 अगस्त 2004 के दिन कंपनी को पब्लिक लिस्टेड कंपनी घोषित किया गया था।

कंपनी कही सारी सर्विसेस प्रदान करती हैं जैसे बैंकिंग सेक्टर में, रिटेल सेक्टर में, ट्रांसपोर्ट सेक्टर में, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) 5G सॉल्यूशंस, एनालिटिकल डाटा, डेटाबेस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), हेल्थकेयर, एडटेक, टेलीकम्युनिकेशंस, पेमेंट सिस्टम्स जैसे आरटीजीएस (RTGS), नेफ्ट (NEFT) और भी अन्य आदि।

कंपनी के चेयरमैन माननीय नटराजन चंद्रशेखरन जी हैं और सीईओ(CEO) एवं एमडी(MD) माननीय राजेश गोपीनाथन जी हैं। चलिए बात करते हैं कंपनी के कुछ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के बारे में।

कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2011 में 37,325 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 1,91,754 करोड़ का रहा हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रोफिट मार्च 2011 में 11,178 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 53,057 करोड़ रुपए का रहा हैं।

कंपनी के अर्निंग्स पर शेयर मार्च 2011 में 23.17 रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 104.57 रुपए का रहा हैं। कंपनी की सेल्स पिछले दस सालो में 15% सीएजीआर से बड़ी हैं। कम्पनी का प्रोफिट पिछले दस सालो में 14% सीएजीआर से बड़ा हैं। कंपनी का रिटर्न आन इक्विटी पिछले दस सालो में 38% सीएजीआर से बड़ा हैं।

3. Reliance Industries (रिलायंस इंडस्ट्रीज)

विश्व की जानीमानी प्रसिद्ध, शक्तिशाली मल्टीनेशनल कंपनी(MNC) जिसे आज हर कोई जानता हैं। कंपनी की शुरुवात माननीय धीरूभाई अंबानी एवं माननीय चंपकलाल अंबानी जी द्वारा मई 1973 में की गई थी।

अतीत के पन्नो को देखे तो कंपनी पहले टेक्सटाइल बिजनेस में शामिल थी जिसका नाम रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज था। 1980—2000 के दौर में कंपनी का नया नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम से ज्ञापित हुआ।

कंपनी कहीं सारी सर्विसेस प्रदान करती हैं जैसे रिलायंस जियो, रिलायंस जियोमार्ट, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस फ्रेश, रिलायंस पेट्रोकेमिकल, रिलायंस पावर, रिलायंस आजियो, जिओसावन और भी अन्य आदि।

कंपनी के सीईओ, चेयरमैन और एमडी माननीय मुकेश अंबानी जी हैं और कंपनी डायरेक्टर माननीय नीता दलाल अंबानी जी हैं।

रिलायंस भारत की पहली कंपनी हैं जो 1977 में मार्केट में लिस्ट हुई थी और आपको बता दे की यह सेबी (SEBI) के जन्म से भी पहले का समय था। चलिए बात करते हैं कंपनी के कुछ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के बारे में।

कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2011 में 2,65,050 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 6,99,962 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रोफिट मार्च 2011 में 38,623 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 1,10,460 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी के अर्निंग्स पर शेयर मार्च 2011 में 27.63 रुपए से बड़कर 89.74 रुपए का रहा हैं।

कंपनी का नेट प्रोफिट मार्च 2011 में 19,294 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 60,705 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी की सेल्स पिछले दस सालो में 7% सीएजीआर से बड़ी हैं। कंपनी का प्रोफिट पिछले दस सालो में 12% सीएजीआर से बड़ा हैं। कंपनी का रिटर्न आन इक्विटी पिछले दस सालो में 10% सीएजीआर से बड़ा हैं।

4. Hindustan Unilever Limited

सुबह से उठते चाय और नहाने के लिए साबुन की आवश्यकता सबको रहती हैं यह लाइन पड़कर शायद आपको अनुमान लग ही गया होगा की हम किस कंपनी की बात कर रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं एचयूएल (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) के बारे में।

कंपनी की शुरुवात काफी अनोखे तरीके से हुई थी। 1930 के दौर में ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर ने अपनी पहली सब्सिडरी कंपनी हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की, उसके बाद 1933 में लीवर ब्रदर्स लिमिटेड, 1935 में यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड की शुरुवात की।

1956 में यह तीनों कम्पनी एकत्रित हो गई और नई कंपनी हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड का जन्म हुआ और आगे चलके 2007 में इसी कंपनी का नाम बदलकर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड रखा गया।

कंपनी कहीं सारी सर्विसेज प्रदान करती हैं जैसे की क्लीनिंग एजेंट्स, फूड प्रोडक्ट्स, पर्सनल केयर, वाटर प्यूरीफायर और भी अन्य आदि। कंपनी के कहीं सारे फेमस प्रोडक्ट्स जैसे क्लिनिक प्लस शैंपू, लक्स साबुन, सर्फेक्सल डिटर्जेंट, पियर्स साबुन, लाइफबॉय साबुन, डव शैंपू और भी अन्य आदि।

कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2011 में 20,023 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 52,446 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च 2011 में 2,717 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 12,857 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी के अर्निंग्स पर शेयर मार्च 2011 में 10.63 रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 37.79 रुपए का रहा हैं।

कंपनी का नेट प्रोफिट मार्च 2011 में 2,296 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 8,879 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी की सेल्स पिछले दस सालो में 8% सीएजीआर से बड़ी हैं। कंपनी का प्रोफिट पिछले दस सालो में 13% सीएजीआर से बड़ा हैं। कंपनी का रिटर्न आन इक्विटी पिछले दस सालों में 17% सीएजीआर से बड़ा हैं।

5. Asian Paints (एशियाई पेंट्स)

“हर घर कुछ कहता हैं” यह टैगलाइन पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा की हम बात कर रहे हैं केमिकल सेक्टर की कंपनी एशियन पेंट्स के बारे में। कंपनी की शुरुयात साल 1942 में माननीय चंपकलाल चौकसे, माननीय चिमनलाल चोकसी, माननीय सूर्यकांत दानी, माननीय अरविंद वकील जी द्वारा की है थी।

एशियन पेंट्स भारत की सबसे बड़ी और एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी हैं। कंपनी अपनी कहीं सारी सर्विसेस जैसे बाथ फिटिंग, वॉल पेंट्स, वॉल कोटिंग और भी अन्य आदि। कंपनी अपना बिजनेस 15 देशों में चलाती हैं। चलिए बात करते हैं कंपनी के कुछ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के बारे में।

कंपनी का रेवेन्यू मार्च 2011 में 7,403 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 29,101 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रोफिट मार्च 2011 में 1,331 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 4,804 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी के अर्निंग्स पर शेयर मार्च 2011 में 8.79 रुपए से बड़कर मार्च 2022 में रुपए 31.59 का रहा हैं।

कंपनी का नेट प्रोफिट मार्च 2011 में 843 करोड़ रुपए से बड़कर मार्च 2022 में 3,031 करोड़ रुपए का रहा हैं। कंपनी की सेल्स पिछले दस सालों में 12% सीएजीआर से बड़ी हैं। कंपनी का प्रोफिट पिछले दस सालो में 12% सीएजीआर से बड़ा हैं। कंपनी का रिटर्न ओम इक्विटी पिछले दस सालो में 27% सीएजीआर से बड़ा हैं।

TCS कंपनी के चेयरमैन कौन है?

माननीय नटराजन चंद्रशेखरन जी हैं।

Asian Paints कंपनी की शुरूयात कब हुआ था?

कंपनी की शुरुयात साल 1942 में माननीय चंपकलाल चौकसे, माननीय चिमनलाल चोकसी, माननीय सूर्यकांत दानी, माननीय अरविंद वकील जी द्वारा की है थी।

Reliance Industries कंपनी की शुरूयात कब हुआ था?

कंपनी की शुरुवात माननीय धीरूभाई अंबानी एवं माननीय चंपकलाल अंबानी जी द्वारा मई 1973 में की गई थी।

HDFC Bank की स्थापना कब हुआ था?

बैंक बैंकिंग सेक्टर की जानी मानी दिग्गज कंपनी जिसकी स्थापना 1994 में माननीय एच.टी पारेख द्वारा की गई थी।

TCS कंपनी की स्थापना कब हुआ था?

भारत की प्रथम दिग्गज आईटी कंपनी जिसका निर्माण 1968 में टाटा संस द्वारा की गई थी।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022