Top 5 Business Ideas | जिसे आप अपने घर से शुरू कर के बम्पर कमाई कर सकतें है। Business Ideas With Low Investment

हमारे देश मे बहुत सारे लोग अभी ऐसे हैं जो की किसी बिजनेस शुरू करने की सोच रहें है। और ये खोज Lockdown के बाद काफी बढ़ गई है। क्योंकि lockdown मे बहुत सारे लोग अपनी जॉब खो चुके हैं। यही ऐसे मे आप भी किसी बिजनस idea की तलाश कर रहें हैं तो अब आपकी तलाश यहाँ खत्म होती हैं। क्योंकि मैं इस लेख मे आपको बताने वाला हूँ Top 5 Business Ideas जिसे आप अपने घर से शुरू कर के बम्पर कमाई कर सकतें है। Business Ideas With Low Investment

Business Ideas With Low Investment

जब भी कोई व्यक्ति एक नया व्यवसाय शुरू करने जाता है तो उनके सामने यह सवाल जरूर आते हैं।

उस Business को जिसे वह करने जा रहा है, करने में कितनी लागत (पूंजी ) लगेगी।

बिजनेस कैसे शुरू करें।

यदि आप भी ऐसे ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो यकीन मानिए यह पोस्ट आपके लिए है, क्योंकि इस लेख में मैंने आपको बतलाया हूं:~

business ideas 2022
2022 business ideas
business ideas for 2022
best business to start in 2022
best business ideas 2022
new business ideas 2022

एवं ऐसे Business Ideas के बारे में बतलाया हूं। जिसे आप बहुत ही Low Investment के साथ शुरू कर सकते हैं साथ ही साथ इसे आप अपने घर से भी कर सकते हैं।

1. Bakery Business (बेकरी)

बेकरी का business एक अच्छा और Long-Term Business है। जिसे शुरू करने के लिए ज्यादा अधिक Investment की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप इस Business को शुरू करना चाहटें हैं तो आप इसे छोटी जगह या आप अपने घर से भी शुरू कर सकतें है। पहले हम ये जन लेटें हैं की इस Business मे करना क्या है? आप इस Business मे biscuit, Bread, Toast आदि बनाकर या फिर आप शुरू मे इसे किसी wholseller से खरीद सकतें हैं क्योंकि यदि आप Production पर धयं देंगे तो marketing अछे से नहीं कर पाएंगे। उसके बाद आप इसे नजदीकी बाजार मे जाके हर दुकान मे इसे पहुँच सकतें हैंया फिर आप इसे Home Delevery भी कर सकतें हैं।

जब आपका Business धीरे-धीरे Grow कर जाय तब आप इसे Online भी जोड़ सकतें हैं । जैसे आप इसे Zomato , Swiggy आदि के साथ भी इसे कनेक्ट कर सकतें हैं।

2. आचार बनाने का Business

आप अपने मोहल्ले में या फिर आप जब भी अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाते होंगे तो देते होंगे कि अधिकांशत लोगों को अचार बहुत ज्यादा पसंद आता है। आप इसे बिजनेस की तरह भी ले सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको स्वादिष्ट अचार बनाना आना चाहिए यदि आपको स्वादिष्ट अचार बनाने नहीं आते हैं तो फिर आप इससे ऑनलाइन सीख सकते हैं। इसके बाद अब आपको स्वादिष्ट अचार बनाना आ जाए तब इसे बेच सकते हैं। अपनी सेल्स को बड अपने शरीर को बढ़ाने के लिए आप इसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी इन कंपनियों के साथ Colaborate करके अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हैं।

3. Incense stick Business (अगरबती का बिजनेस)

अगरबती एक प्रोडक्ट है जिसे लगभग हर धर्म के लोग इस्तेमाल करते हैं। इस से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की इस प्रोडक्ट की मांग कितनी ज्यादा है। इस प्रोडक्ट का मांग कभी भी कमने वाला नहीं है।

इस Business को करने के लिए आपको एक मैन्यफैक्चरिंग setup लगाना होगा। या फिर शुरुआत में आप इसे किसी होलसेलर से खरीद के दुकान दुकान में पहुंचा कर आप इसे सेल कर सकते हैं। जब आपका ग्राहक बढ़ जाए तो आप इसे बाद में बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं।

4. Health Club

जिंदगी मे Healthy और Fit रहना भी अपने आप मे एक acchivement है।

आप इस से जुड़े Clubsभी खोल सकते हैं जैसे की

Yoga Classess

Fitness Club

Karate Classes

इन बिज़नेस को करने के लिए आपको 2 चीजों की Requirment होती है।

  • एक ऐसी जगह जहां 40 से 50 आदमी एकसाथ Activity कर सकें।
  • आप Fitness के जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उस काम के बारे में आपको पूरी अनुभव एवम नॉलेज होना जरूरी है क्योंकि आप इसी चीज के बारे में दूसरे को Training देने वालें हैं।

यदि आप फिटनेस के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और आपको Knowledge नही है तो पहले आप कोई एक अच्छा सा कोर्स कर लें,और उसके बाद आप एक ऐसी जगह का चुनाव करें जन पर 40 से 50 आदमी आसानी से क्रियाकलाप कर सकें और आप जिस जगह का चुनाव कर रहे हो वह आबादी वाले जगह से बहुत ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए।

अब आप इसे शुरुआत में बहुत कम इन्वेस्टमेंट एवं बहुत कम इंस्ट्रूमेंट के साथ शुरू करके एक अच्छा मंथली इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Grocery Shop Business (किराना दुकान का व्यवसाय)

Grocery Shop Business (किराना दुकान का व्यवसाय) हमेशा से ही एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज माना जाता है क्योंकि इसमें कोई स्पेशल टैलेंट की आवश्यकता नहीं होती है, इसे वह व्यक्ति भी कर सकता है जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हो। इस व्यवसाय को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, एवम इस व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ही कम वक्त लगता है और यदि हम इसमें प्रॉफिट की बात करें तो आप पहले दिन से ही आप फर्स्ट सेल से इसमें प्रॉफिट कमा सकते हैं। यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान उस जगह लगाएं जहां के लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता है। या फिर वहां ज्यादा लोग रहते हों। शुरुआत में आप अधिकतर उत्पाद का मूल किसी अन्य दुकान से कम ही रखे तो अच्छा रहेगा।

Which is the cheapest business to start?

नीचे कुछ ऐसी बिजनस Ideas बताएं गयें हैं जिसे आप बहुत ही Low Amount के साथ शुरू कर सकतें हैं.
1. Content creation
2. Online courses नीचे कुछ successful small businesses बतलाया गया है। tutoring
3. Professional reviewer
4. Errand/concierge service
5. Event planning services.
6. Social media consultant.
7. Personal or virtual assistant

What are the most successful small businesses?

नीचे कुछ successful small businesses बतलाया गया है।
Cleaning services Tutoring services
Personal training and fitness instructors.
Delivery services.
Digital marketing services.
App development.
Accounting services.

Business Ideas With Low Investment

यदि आप Business Ideas With Low Investment की खोज कर रहे हैं तो इस लेख में मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है आप इसे पढ़ सकते हैं।

Conclusion

ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।मगर आप जिस मध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं आपको उस field का ज्ञान  होना जरूरी है। यदि आपके पास उसका ज्ञान नहीं है तो पहले आप जानकारी एकत्रित करने पर focus करें क्योंकी बिना जानकारी के आप अच्छे से पैसा नहीं कमा सकते हैं।

     आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी Business Ideas With Low Investment कैसी लगी हमे comment कर के जरूर बता दें यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर के पैसे कमा सकें।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022