बिटकॉइन कैसे ख़रीदें? | bitcoin kaise kharide? | bitcoin kaise kharide full process in hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी खोज रहे है की बिटकॉइन कैसे ख़रीदें?, भारत में बिटकॉइन?, एप्प या वेबसाइट पर बिटकॉइन ख़रीदने की प्रोसेस?, बिटकॉइन खरीदने के बारे में अन्य जानकारी, बिटकॉइन खरीदने के फ़ायदा , बिटकॉइन खरीदने के नुकसान (How to Buy Bitcoin in Hindi, Bitcoin in India?, The process of buying Bitcoin on the app or website?, Other Information about buy bitcoin, Benefits of buying bitcoin, Disadvantages of Buying Bitcoin) तो अब आपकी खोज समाप्त हो गई है क्योंकि हम आपको इस पोस्टमे bitcoin kaise kharide? से संबंधित पूरी जानकारी बताएंगे ।

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें

हैलो दोस्तों, कैसे है आपलोग?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की बिटकॉइन में निवेश कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है । दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको बिटकॉइन में निवेश कैसे करें इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे जिससे आप भी निवेश कर सकेंगे और आप भी पैसा कमा सकते है । बिटकॉइन मे निवेश करने के बहुत से तरीके है और आज के इस पोस्ट मे हम आपको इसका प्रोसेस बताने वाले है ।

बिटकॉइन कैसे ख़रीदें (How to Buy Bitcoin?)

Bitcoin, डिजिटल दुनिया की सबसे चर्चित Crypto Currency बन चुकी है। आज सभी अपनी इनकम को किसी न किसी तरीक़े से इन्वेस्ट करना चाहते हैं। सभी नौकरी वाले लोग जल्द-से-जल्द एक बड़ा फ़ायदा कमाने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में क्रिप्टो-करेंसी उनके सामने एक बड़ा ऑप्शन बनकर सामने है। स्टॉक मार्केट की ही तरह डिजिटल मार्केट में क्रिप्टो-करेंसी लोगों के इन्वेस्टमेंट का बड़ा माध्यम बन चुकी है। लेकिन बिटकॉइन या क्रिप्टो-करेंसी ख़रीदना कैसे है? ये सवाल सभी के मन में उठता ही है। इस आर्टिकल में आपको क्रिप्टो को ख़रीदने और बेचने के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

भारत में बिटकॉइन (Bitcoin in India?)

भारत इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा मार्केट बन चुका है। भारत देश में लोग हर तरीक़े से इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में डिजिटल करेंसी या क्रिप्टो-करेंसी में इन्वेस्ट होना बहुत ही आम बात है। आज की तारीख़ में मोबाइल या इंटरनेट के ज़रिए चीज़ें बहुत आसान हो चुकी हैं। अब आपकी उंगलियों के इशारे पर आप क्रिप्टो-करेंसी में जब चाहें तब इन्वेस्ट कर सकते हैं।

भारत में मोबाइल एप्लीकेशन पर कई ऐसे ऑप्शन हैं जिनसे आप बिटकॉइन या क्रिप्टो-करेंसी ख़रीद या बेच सकते हैं। इनमें से कुछ ख़ास एप्प के नाम हैं :

WazirX

• CoinSwitch

CoinDCX

• Binance

• Unocoin

• Zebpay

• LocalBitcoin

ऐसे ही कुछ एप्प के ज़रिए आप कम-से-कम और ज़्यादा-से-ज़्यादा इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन सभी एप्प में आपको पहले ख़ुद को वेरीफाई करना पड़ता है। जिसमें आपको अपनी पहचान और अपना पैन कार्ड नम्बर डालना पड़ता है। इसके बाद आपको लेन-देन के लिए अपने बैंक की जानकारी भरनी होती है। यह सब काम बस कुछ सेकण्ड में पूरा करके आप अपनी पसन्द की कोई भी क्रिप्टो-करेंसी चुनकर उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन सभी एप्प में आपको क्रिप्टो-करेंसी में उछाल या गिरावट की जानकारी भी मिल जाती है। जिससे आपको सही डिसीज़न लेने और सही क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने में मदद मिलती है। फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत क़रीब ₹36000 है

बिटकॉइन में पिछले कुछ सालों में जिस तरह का उछाल देखने को मिला है, उस हिसाब से बिटकॉइन इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट के ज़रिए निवेश करना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई कम्पनियों की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपनी मर्ज़ी की क्रिप्टो-करेंसी चुन सकते हैं। इस वक़्त ज़्यादातर इन्वेस्टर्स और फाइनांस एक्सपर्ट बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं। इसका कारण साफ़ है क्योंकि बिटकॉइन सबसे अधिक चर्चित और सबसे ज़्यादा फ़ायदा देने वाली क्रिप्टो-करेंसी है। अब आपका डिसीज़न आपके हाथ में है।

एप्प या वेबसाइट पर बिटकॉइन ख़रीदने की प्रोसेस / Process of buying Bitcoin on an app or website

•सबसे पहले अपनी पसन्दीदा वेबसाइट या एप्प का ऑप्शन चुनिए और उसे खोलकर ख़ुद को रजिस्टर कीजिए।

•इसके बाद अपनी पहचान के लिए अपना आधार नम्बर या अन्य किसी भी तरह का पहचान नम्बर डालिये और उसे वेरीफाई कीजिए।

•फिर आपको अपने पैन कार्ड का नम्बर और उसकी डिजिटल कॉपी डालने के लिए कहा जाएगा, ऐसा करते ही आप इस प्रोसेस की आख़िरी स्टेज पर पहुँच जाएँगे।

•एक बेहतर लेन-देन के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का नम्बर और बाक़ी जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा। जैसे ही आप यह जानकारी डालते हैं, आप अपनी पसन्द की क्रिप्टो-करेंसी या बिटकॉइन चुनने के लिए तैयार हैं।

बिटकॉइन खरीदने के बारे में अन्य जानकारी (Other Information)

ज़्यादातर वेबसाइट लेन-देन के लिए ब्रोकर्स चार्ज या एक्स्ट्रा फीस नहीं लेती हैं इसलिए आपको अपना ऑप्शन ध्यान से चुनना ज़रूरी है। इसके अलावा ख़ुद का बिटकॉइन एड्रेस और सिक्योरिटी के लिए 2-वे ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी आपको इनमें से कई जगहों पर मिल जाती है। ये सभी सुविधाएँ आपको निश्चिंत कराने के लिए काफ़ी हैं कि आपका पैसा सुरक्षित जगह पर है।

कई जगहों पर रेफेरल कोड डालने पर आपको कुछ शुरुआती फ़ायदा भी दिया जाता है जिससे आप अपना पैसा इन्वेस्ट किए बिना भी क्रिप्टो-करेंसी ख़रीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही कोड पता होना चाहिए। कुछ वेबसाइट या मोबाइल एप्प आपको अलग-अलग तरह के कूपन कोड भी देती हैं जिनसे आप कुछ रक़म अपने वॉलेट में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के जोड़ सकते हैं। ऐसी ही और भी कई सुविधाएँ हैं जो आपको इन सभी वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर जाकर ही अपने हिसाब से पूरा कैलकुलेशन लगाने के बाद समझ आएँगी।

किसी भी एप्प या वेबसाइट को बेहतर कहना काफ़ी कठिन है क्योंकि ये व्यक्ति से व्यक्ति पर डिपेंड करती है। इसलिए बेहतर यही है कि सही ऑप्शन का चुनाव आप ख़ुद करें। सभी पहलू आपके सामने होंगे तो आप सही चुनाव कर पाएँगे। आप जब मन चाहे तब किसी भी वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर अपने बिटकॉइन या क्रिप्टो-करेंसी बेच या ख़रीद सकते हैं। आप जब भी कोई क्रिप्टो-करेंसी बेचते हैं तो इसका पैसा सीधा आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में पहुँच जाता है। ऐसे ही ख़रीदने के दौरान भी आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई या अन्य माध्यमों के ज़रिए से पैसा कट जाता है।

बिटकॉइन खरीदने के फ़ायदा (Benefits of buying bitcoin)

• बिटकॉइन या किसी और क्रिप्टो-करेंसी में इन्वेस्ट करने से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

• बिटकॉइन से आप कम समय में बहुत अधिक मात्रा में फ़ायदा कमा सकते हैं।

• मोबाइल एप्प या किसी वेबसाइट के ज़रिए बिटकॉइन के लेन-देन में आपको ब्रोकर चार्ज नहीं देना होता है और लेन-देन सीधा आपके बैंक अकाउंट से हो जाता है।

बिटकॉइन खरीदने के नुकसान (Disadvantages of Buying Bitcoin)

•बिटकॉइन या बाक़ी क्रिप्टो-करेंसी किसी भी बैंक या सेंट्रल ऑथोरिटी से नहीं चलाई जाती हैं जिससे आप किसी भी तरह की शिकायत के लिए किसी के पास नहीं जा सकते।

•आज के दौर में हैकिंग बहुत ही आम हो गई है और कई हैकर्स क्रिप्टो-करेंसी को चुराने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस नज़रिए से आपकी क्रिप्टो-करेंसी की सुरक्षा आपके अपने हाथ में है।

बड़े फ़ायदे बड़े जोख़िम के बाद ही आते हैं। यही बात क्रिप्टो-करेंसी में लागू होती है। अगर आपमें इन्वेस्ट करने की एक बेहतर समझ है और आप मार्केट की हलचल समझ सकते हैं तो क्रिप्टो-करेंसी के दरवाज़े आपके लिए खुले हुए हैं। अपने डिसीज़न और अपनी सूझ-बूझ से आप बहुत ही कम समय में एक बड़ा फ़ायदा कमा सकते हैं। बिटकॉइन को ख़रीदने या बेचने के बारे में हमने आपके साथ सभी जानकारी शेयर कर दी है। अब कब और कैसे आपको शुरुआत करनी है, ये डिसीज़न आप लीजिए। लेकिन समय के साथ-साथ क्रिप्टो-करेंसी का मार्केट भी बदलता रहेगा इसलिए अपना डिसीज़न जल्दी लीजिए और क्रिप्टो-करेंसी में अभी इन्वेस्टमेंट शुरू कीजिए।

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं

दोस्तों भारत मे ऐसा कोई कानून नहीं है या कोई ऐसा अधिनियम नहीं है जो बिटकॉइन को अवैध घोषित करता हो लेकिन इसका कोई रेग्युलेशन नहीं होने के कारण भारत सरकार इसे जोखिमों से भड़ी अर्थव्यवस्था कहते है ।

Leave a Comment

Ways to Study in Abroad in Cheap Fee गाँव से शुरू करने वाले बिजनेस जो 10,000 से कम मे हो सकता है। Top Business Ideas which you can do in wedding season. Top 5 applications for Earn money Online in india. Top 5 Money Earning apps Without Investment In 2022